profilePicture

देवरिया में लगे अबकी बार केंद्र में नीतीश सरकार के नारे

पटना : यूपी के देवरिया में मुख्यमंत्री और जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार की सभा की तैयारी के लिए निकले जुलूस में अबकी बार सेंट्रल में नीतीश सरकार के नारे लगे. जदयू सांसद आसीपी सिंह की अगुवाई में देवरिया के दर्जन भर जगहों पर सभाएं की गयी. शुक्रवार को हुई इन सभाओं मेें बड़ी संख्या में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2016 6:40 AM
पटना : यूपी के देवरिया में मुख्यमंत्री और जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार की सभा की तैयारी के लिए निकले जुलूस में अबकी बार सेंट्रल में नीतीश सरकार के नारे लगे. जदयू सांसद आसीपी सिंह की अगुवाई में देवरिया के दर्जन भर जगहों पर सभाएं की गयी. शुक्रवार को हुई इन सभाओं मेें बड़ी संख्या में महिलाएं जुटी. महिलाओं ने बिहार में शराबबंदी की काफी तारीफ की और सभा में अबकी बार केंद्र में नीतीश सरकार के नारे लगाये.
पांच सितंबर से देवरिया में कैंप कर रहे सांसद आरसीपी सिंह और बिहार राज्य नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव छाेटू सिंह की मौजूदगी में पत्थरदेवा, मणिपुर, तुरकौलवा, मदारी पति और तुमकोही इलाके में बड़ी सभा हुई. जिसमें सांसद सिंह ने लोगों को 18 सितंबर की नीतीश कुमार की सभा में अधिक से अधिक संख्या में अाने का आह्वान किया. सभा में उपस्थित लोगों ने हाथ उठा कर उनका समर्थन किया. सिंह ने कहा कि यूपी में किसानों को पानी, बिजली नहीं मिल रही है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में विधि व्यवस्था की स्थिति भी दयनीय है. उन्होंने सपा की प्रदेश सरकार पर हमला करते हुए शराबबंदी का बिहार फॉर्मूला यूपी में लागू करने की जोरदार वकालत की.
गौरतलब है कि नीतीश कुमार देवरिया के पत्थरदेवा के आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज परिसर में राजनीतिक सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

Next Article

Exit mobile version