#shahabuddin : 19 साल की उम्र में दर्ज हुआ था पहला मुकदमा
बिहार की राजनीति में दशकों तक सुर्खियां बटोरने वाले शहाबुद्दीन 11 साल बाद जमानत पर जेल से रिहा हुए हैं. इस रिहाई के साथ बिहार की राजनीति में कयासों का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है. लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि शहाबुद्दीन 11 साल जेल में रहे हैं और इस […]
बिहार की राजनीति में दशकों तक सुर्खियां बटोरने वाले शहाबुद्दीन 11 साल बाद जमानत पर जेल से रिहा हुए हैं. इस रिहाई के साथ बिहार की राजनीति में कयासों का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है. लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि शहाबुद्दीन 11 साल जेल में रहे हैं और इस बीच बिहार की राजनीति अौर परिस्थितियां काफी बदल चुकी हैं. बदली हुई परिस्थितियों में बाहुबली शहाबुद्दीन कितना प्रासंगिक हो पायेंगे यह आने वाला वक्त तय करेगा.बहरहाल शहाबुद्दीन ने लालू को अपना नेता बताया है लेकिन सवाल यह है कि क्या लंबे समय तक सत्ता से दूर रहने के बाद वापसी करने वाले राजद सुप्रीमों लालू यादव अब शहाबुद्दीन से नजदीकियां रखना चाहेंगे ?
चार बार के सांसद और दो बार के विधायक शहाबुद्दीन के राजनीतिक सफर की शुरुआत राजद के यूथ विंग से हुई थी. बतौर राजनेता जब शहाबुद्दीन करियर की शुरूआत कर रहे थे उन दिनों सीवान में सीपीआई माले का बोलबाला था. 1990 और 1995 में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद शहाबुद्दीन ने 1996 में लोकसभा चुनाव जीता .