गो एयर कानया विमान कल से भरेगा उड़ान
पटना : पटना एयरपोर्ट से चार फरवरी को गो एयर के नये विमान की उड़ान शुरू होने जा रही है. गो एयर की यह नयी उड़ान (जी 8542) पटना एयरपोर्ट से शाम 4.10 बजे उड़ान भरेगा और कोलकाता होते हुए 8.30 बजे अहमदाबाद पहुंचेगा. जी 8-546 गो एयर का विमान गुवाहाटी से दोपहर 12.50 बजे […]
पटना : पटना एयरपोर्ट से चार फरवरी को गो एयर के नये विमान की उड़ान शुरू होने जा रही है. गो एयर की यह नयी उड़ान (जी 8542) पटना एयरपोर्ट से शाम 4.10 बजे उड़ान भरेगा और कोलकाता होते हुए 8.30 बजे अहमदाबाद पहुंचेगा. जी 8-546 गो एयर का विमान गुवाहाटी से दोपहर 12.50 बजे उड़ान भरेगा और कोलकाता होते हुए शाम 3.35 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेगा. नये विमान की शुरुआत से पटना, कोलकाता व अहमदाबाद के बीच हवाई यात्रा करने वाले के लिए सुविधा बढ़ जायेगी.