शहाबुद्दीन के बाहर आने से नीतीश की कुर्सी को खतरा : सुशील मोदी

पटना : बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शहाबुद्दीन की रिहाई के बाद नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. सुशील मोदी ने मीडिया से कहा कि अब नीतीश कुमार की सीएम की कुर्सी खतरे में है. सुशील मोदी ने कहा कि शहाबुद्दीन की ताकत इतनी बड़ी है कि अब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2016 2:50 PM

पटना : बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शहाबुद्दीन की रिहाई के बाद नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. सुशील मोदी ने मीडिया से कहा कि अब नीतीश कुमार की सीएम की कुर्सी खतरे में है. सुशील मोदी ने कहा कि शहाबुद्दीन की ताकत इतनी बड़ी है कि अब ना तो लालू प्रसाद और ना ही नीतीश कुमार में इतनी हिम्मत है कि वो उनके खिलाफ कोई कार्रवाई कर सकें. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुशील मोदी ने शहाबुद्दीन की रिहाई के बाद मीडिया से कहा कि आने वाले दिनों में लालू प्रसाद यादव के परिवार का कोई सदस्य मुख्यमंत्री बन जाये तो इसमें कोई अचरज नहीं होना चाहिए.बिहार भाजपा शहाबुद्दीन की रिहाई के मुद्दे पर गवर्नर से भी मुलाकात करेगी. साथ ही पार्टी ने 14 सितंबर को सभी जिला में धरना देने का कार्यक्रम बनाया है.

शहाबुद्दीन के बिना लालू की राजनीति नहीं

शहाबुद्दीन द्वारा नीतीश को परिस्थितियों के सीएम बताये जाने वाले बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार को परिस्थितियों ने ही सीएम बनाया है वरना जदयू से ज्यादा विधायक होने के बाद भी लालू कुर्सी से अलग नहीं रहते. सुशील मोदी ने यह भी कहा कि बिहार में अब अपराध की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी. सुशील मोदी ने कहा कि शहाबुद्दीन के समर्थक अभी से हवा में हवाई फायरिंग करने लगे हैं. अब वह आराम से अपराध का खुला खेल खेलेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि शहाबुद्दीन के बगैर लालू बिहार राजनीति नहीं कर सकते.

रिहाई केलिएनीतीश सरकार जिम्मेवार

रिहाई पर हमला बोलते हुए बीजेपी ने कहा है कि इसके लिए पूरी तरह नीतीश की सरकार जिम्मेदार है. सुशील मोदी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि शहाबुद्दीन के मामले को कमजोर कर उसकी रिहाई का रास्ता तैयार किया गया. सुशील मोदी ने आरोप लगाया कि शहाबुद्दीन की रिहाई में राज्य सरकार की पूरी तरह मिलीभगत है. उन्होंने कहा कि ट्रायर प्रारम्भ नहीं हुआ, यदि यह शुरू हो जाता तो बेल नहीं मिलती. सुशील मोदी ने सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि जूनियर वकीलों को इस केस में राज्य सरकार ने क्यों लगाया. बड़े वकीलों को केस में क्यों नहीं लगाया गया.

अनंत पर सीसीए तो शहाबुद्दीन पर क्यों नहीं ?

सुशील मोदी ने कहा कि महागंठबंधन की सरकार अनंत सिंह के मामले में क्राइम कंट्रोल एक्ट की धारा लगा चुकी है. शहाबुद्दीन पर क्यों नहीं लगाया गया. क्या शहाबुद्दीन के बाहर आने से लॉ एंड आर्डर का खतरा नहीं होगा. क्या कानून-व्यवस्था खराब नहीं होगा ? सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार मजबूरी के तहत मुख्यमंत्री बनकर बैठे हैं. सुशील मोदी ने शहाबुद्दीन के उस बयान का उत्तर दिया जिसमें शहाबुद्दीन ने कहा कि वह सुशील मोदी को सीरियसली नहीं लेते. मोदी ने कहा कि अगल वह मेरी बातों को सीरियसली लेते तो वो अपराधी नहीं होते.

बिहार में कानून-व्यवस्था बिगड़ेगी

मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार को सरकार चलाना है तो लालू को साथ लेकर चलना होगा. आने वाले दिनों में हो सकता है कोई और मुख्यमंत्री बन जाये. सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार चिल्लाते हैं कि बिहार में कानून का राज है लेकिन बिहार में कानू-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह खराब हो गयी है. मोदी ने शहाबुद्दीन की रिहाई पर राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. मोदी ने साफ कहा कि लालू और शहाबुद्दीन की बात को लेकर नीतीश कुमार को चलना ही होगा. नहीं चलने पर वे ज्यादा दिन तक मुख्यमंत्री नहीं रह सकते. सुशील मोदी ने कहा कि पार्टी मंगलवार को हर जिले में धरना देगी और शहाबुद्दीन पर सीसीए लगाने की मांग की जायेगी. भाजपा नेता शहाबुद्दीन की रिहाई को लेकर राजभवन भी जायेंगे और राज्यपाल रामनाथ कोविंद से मुलाकात कर रिहाई के विरोध में अपनी बातें रखेंगे.

Next Article

Exit mobile version