15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश से रविशंकर प्रसाद का सवाल-शहाबुद्दीन से डरे लोगों को सुरक्षा देंगे?

नयी दिल्ली : बिहार में राजद के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की जेल से रिहाई के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है. विपक्ष पूरी तरह सत्तापक्ष पर हमलावर हो गया है. इसी कड़ी में बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने नीतीश कुमार की अगुवाई वाली महागंठबंधन की सरकार पर जमकर हमला बोला […]

नयी दिल्ली : बिहार में राजद के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की जेल से रिहाई के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है. विपक्ष पूरी तरह सत्तापक्ष पर हमलावर हो गया है. इसी कड़ी में बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने नीतीश कुमार की अगुवाई वाली महागंठबंधन की सरकार पर जमकर हमला बोला है. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि शहाबुद्दीन और नीतीश कुमार की पार्टी के बीच क्या घालमेल है इस पर मैं टिप्पणी नहीं करूंगा, लेकिन कई लोग जो उनसे पीड़ित हैं और उनकी रिहाई से डरे हुए हैं क्या नीतीश कुमार की सरकार उन लोगों को सुरक्षा देगी ?

नीतीश के सुशासन की परीक्षा की घड़ी

रविशंकर प्रसाद ने मीडिया से बातचीत में कहा कि शहाबुद्दीन से कई लोग यहां तक की पत्रकार भी पीड़ित रहे हैं. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मेरी नीतीश सरकार से गुजारिश है कि इन लोगों की सुरक्षा दी जाए. उन्होंने कहा कि उनसे पीड़ित लोग कोर्ट में भी अपनी सुरक्षा के लिए अपील करते रहे हैं. ये नीतीश कुमार की तथाकथित सुशासन की परीक्षा है. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आने वाले दिनों में शहाबुद्दीन की रिहाई नीतीश कुमार की राजनीति, कानून व्यवस्था और सुशासन की परीक्षा की घड़ी है. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि आगे-आगे देखिए होता है क्या ?

सीवान के सांसद ने बोला लालू पर हमला

सीवान से भाजपा के सांसद ओम प्रकाश यादव ने भी शहाबुद्दीन की रिहाई पर मीडिया में अपनी प्रतिक्रिया दी है. सांसद ने कहा है कि जिस दिन बिहार में लालू के साथ सरकार बनी उसी दिन यह तय हो गया था कि उनका मकसद है कि शहाबुद्दीन को जेल से बाहर लाया जाए. शहाबुद्दीन के जेल से बाहर आते ही पूरे बिहार में भय का माहौल व्याप्त हो गया है. शहाबुद्दीन ने कह भी दिया है कि नीतीश कुमार नहीं लालू यादव उसके नेता हैं. सांसद ने राजदेव रंजन की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि इसकी जांच सीबीआई से कराने के लिये रंजन की पत्नी ने राजनाथ सिंह से गुहार लगायी है. उसने परिवार के लिये सुरक्षा मांगी है. नीतीश कुमार अब सुरक्षा मुहैया कराएं. सांसद ने कहा कि शहाबुद्दीन अपराधी है वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आयेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें