नीतीश के माथे सिर्फ ताज है, राज तो लालू का है : रामविलास

पटना : केंद्रीय खाद्य आपूर्ति व उपभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार केवल नाम के सीएम हैं. जबकि सारा काम राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद कर रहे हैं. हमने पहले ही कहा था कि नीतीश के सर ताज, लालू प्रसाद का राज. ढाई साल से से अधिक सरकार नहीं चलेगी. लोजपा प्रदेश कार्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2016 5:48 PM

पटना : केंद्रीय खाद्य आपूर्ति व उपभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार केवल नाम के सीएम हैं. जबकि सारा काम राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद कर रहे हैं. हमने पहले ही कहा था कि नीतीश के सर ताज, लालू प्रसाद का राज. ढाई साल से से अधिक सरकार नहीं चलेगी. लोजपा प्रदेश कार्यालय में पूर्व सांसद मो़ शहाबुद्दीन की जेल से हुई रिहाई होने पर पत्रकारों के पूछे जाने पर उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सही में परिस्थितिवश सीएम हैं. उनके काम पर राजद के रघुवंश प्रसाद सिंह भी विरोध व्यक्त करते हैं. उनके ही गंठबंधन में शामिल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने राहुल गांधी के पीएम उम्मीदवार होने की बात कह रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार के विकास की बात का पोल कल होनेवाले कार्यक्रम में खुल गयी जब कहा गया कि दूसरे राज्य की बराबरी आने में 15 से 20 साल लगेंगे. यह कोई एनडीए नेता नहीं जबकि देश के उपराष्ट्रपति कह रहे हैं. एक दशक में थोड़ा विकास हुआ. इससे पहले उनकी सरकार थी जो आज सरकार में शामिल हैं. विकास की जगह नीतीश कुमार शराबबंदी की बात कह कर अपनी डफली बजाने में लगे हैं. राज्य में कानून-व्यवस्था सहित सभी चीज ठीक रहने पर ही निवेश के आसार बढेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य के हालात खराब है. पत्रकार भी सुरक्षित नहीं है. कश्मीर के हालात पर कहा कि वहां सुधार के लिए केंद्र गंभीर है.

Next Article

Exit mobile version