शहाबुद्दीन की रिहाई पर राजनीतिक घमसान, सीएम नीतीश कुमार ने भी दी प्रतिक्रिया

पटना/रांची: भागलपुर जेल से रिहा होने के बाद शहाबुद्दीन ने मीडिया को दिये बयान में कहाथा कि नीतीश कुमार परिस्थितियों के मुख्यमंत्री हैं. 11 साल बाद जेल से बाहर आते ही शहाबुद्दीन ने यह भी स्पष्ट किया कि उनके राजनीतिक रिश्ते किससे अच्छे हैं और किससे बिल्कुल भी अच्छे नहीं. शहाबुद्दीन ने यह भी कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2016 6:14 PM

पटना/रांची: भागलपुर जेल से रिहा होने के बाद शहाबुद्दीन ने मीडिया को दिये बयान में कहाथा कि नीतीश कुमार परिस्थितियों के मुख्यमंत्री हैं. 11 साल बाद जेल से बाहर आते ही शहाबुद्दीन ने यह भी स्पष्ट किया कि उनके राजनीतिक रिश्ते किससे अच्छे हैं और किससे बिल्कुल भी अच्छे नहीं. शहाबुद्दीन ने यह भी कहा कि लालू यादव ही उनके नेता हैं. इस मामले पर नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया आयी है, जिसमें उन्होंने कहा है कि ये बातें मेरेलिएकोई महत्व नहीं रखती. उन्होंने कहा कि मेरेलिएयह महत्वहीन बातें हैं,इसकाकोई मायने नहीं है.मुख्यमंत्री ने यह बात अपने झारखंड दौरे के दौरान कही.मीडियाकर्मियों द्वारा पूछे गये सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने यह बात कही.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज एक कार्यक्रम में भाग लेनेवाया रांचीजमशेदपुर पहुंचे हैं.

वहीं, जदयू के नेता और पूर्व मंत्री श्याम रजक ने शहाबुद्दीन के बयान को व्यक्तिगत बयान करार देते हुए नीतीश कुमार को सर्वमान्य नेता करार दिया.उधर, राजद के उपाध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद ने भ आज नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि वे अपने दम पर सीएम नहीं हैं. उन्होंने इस बात पर सहमति जतायी कि वे परिस्थितिवश मुख्यमंत्री हैं.

गौरतलब है किशहाबुद्दीनकीरिहाई के बाद विपक्ष ने पूरी तरह से नीतीश सरकार पर हमला बोल दिया है. बीजेपी के नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने जहां नीतीश कुमार सेपूछा है कि शहाबुद्दीन से वह लोगों को सुरक्षा कैसे मुहैया करायेंगे,वहीं दूसरी ओर बिहार में बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने नीतीश और लालू पर हमला बोला है. सुशील मोदी ने यह भी कहा है कि इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि शहाबुद्दीन के बाहर आने के बाद कोई दूसरा मुख्यमंत्री बन जाए. वहीं केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा है कि मैं तो पहले से कह रहा था कि नीतीश सिर्फ नाम के मुख्यमंत्री हैं, राज तो लालू यादव का चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version