बिहारशरीफ से पटना पहुंचना हुआ मुश्किल

पटना/ दनियावां : बिहारशरीफ से पटना आना मुश्किल भरा हो गया है. दनियावां के होरिल बिगहा गांव के पास पुलिया पर एक फुट तक पानी आ जाने से वाहनों का आवागमन बाधित हो रहा है. गाड़ियां एक-एक कर आगे गुजर रही हैं, जिससे सड़क के दोनों तरफ जाम की स्थिति बनी रहती है. वहीं, तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2016 6:54 AM
पटना/ दनियावां : बिहारशरीफ से पटना आना मुश्किल भरा हो गया है. दनियावां के होरिल बिगहा गांव के पास पुलिया पर एक फुट तक पानी आ जाने से वाहनों का आवागमन बाधित हो रहा है. गाड़ियां एक-एक कर आगे गुजर रही हैं, जिससे सड़क के दोनों तरफ जाम की स्थिति बनी रहती है. वहीं, तीन और दो पहिया वाहनों को खतरे का सामना कर पुलिया पार करना पड़ रहा है. हालांकि, बड़े वाहन आसानी से आ-जा रहे हैं. रविवार को पुलिया पर हादसा होते-होते रह गया. यात्रियों से भरा टेंपो पुलिया से गिरते-गिरते बच गया.
टेंपो में दर्जनों यात्री बैठे थे. स्थानीय लोगों ने किसी तरह यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया. रात को पुलिया से गुजरना खतरे से खाली नहीं है. किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए नेशनल हाइवे ऑथोरिटी द्वारा सेफ्टी स्टिकर और रिफ्लेक्टिंग स्टिकर लगाये गये हैं. जल स्तर रविवार को घटने के बजाय बढ़ा है. जलजमाव के कारण परिचालन बाधित हुआ है. बिहारशरीफ से पटना की यात्रा अमूमन तीन घंटे में पूरी हो जाती है, लेकिन अभी पटना पहुंचने में चार से पांच घंटे लग रहे हैं.
बख्तियारपुर से होकर जा रहे वाहन
पटना से जानेवाली गाड़ियां अब बख्तियारपुर रूट से बिहारशरीफ जा रही हैं. मिनी बसें और निगम की बसें इसी रूट का इस्तेमाल कर रही हैं.

Next Article

Exit mobile version