13 लाख की ठगी का आरोप

फतुहा : थाना क्षेत्र के छोटी लाइन को-ऑपरेटिव कॉलोनी निवासी निजी कंपनी के संचालक पर 13 लाख रुपये ठगी करने का आरोप लगाया गया है. जानकारी के अनुसार कागजी मुहल्ला बिहारशरीफ निवासी जुबैर आलम के पुत्र मो दिलशाद करीम ने फतुहा की को-ऑपरेटिव कॉलोनी निवासी धनेश यादव के पुत्र राजीव कुमार रंजन पर 13 लाख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2016 6:56 AM
फतुहा : थाना क्षेत्र के छोटी लाइन को-ऑपरेटिव कॉलोनी निवासी निजी कंपनी के संचालक पर 13 लाख रुपये ठगी करने का आरोप लगाया गया है. जानकारी के अनुसार कागजी मुहल्ला बिहारशरीफ निवासी जुबैर आलम के पुत्र मो दिलशाद करीम ने फतुहा की को-ऑपरेटिव कॉलोनी निवासी धनेश यादव के पुत्र राजीव कुमार रंजन पर 13 लाख रुपये और एक लैपटॉप की ठगी करने का आरोप लगते हुए थाने में आवेदन दिया है.
पीड़ित युवक करीम ने बताया कि राजीव रंजन ने बुद्ध प्लाजा स्टेशन रोड , पटना में लिब्रो सलूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी खोल रखी थी. उसने उसे पूरे नालंदा जिला में आधार कार्ड व वोटरकार्ड बनाने के लिए एग्रीमेंट किया और इसी काम को देने के लिए 13 लाख रुपये लिये. जब अग्रिम राशि जमा कर काम करने का अनुमति पत्र मांगा, तो टालमटोल करने लगा. छह माह बीत जाने के बाद भी काम करने बात करता, तो वह टालमटोल करता रहा.
फिर मुझे ठगी का एहसास हुआ, तो पैसे की मांग करने लगा, तो राजीव ने जान मरने की धमकी दी. अब वह अपना कार्यालय बंद कर फरार है. पीड़ित के आवेदन के आलोक में पुलिस जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version