नौकरी पेशा करनेवाले को होना होगा एकजुट

पटना. पूर्व डीजीपी जीपी दोहरे ने कहा कि दलित व आदिवासी समाज आज भी काफी पिछड़ा है. इस समाज में गरीबी अधिक हैं, जिससे समाज शैक्षणिक व आर्थिक स्तर पर काफी कमजोर हैं. समाज को मजबूत करने के लिए नौकरी पेशावाले लोगों को एकजुट होना होगा. श्री दोहरे रविवार को ऑल इंडिया दलित-आदिवासी एक्शन फोरम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2016 6:57 AM
पटना. पूर्व डीजीपी जीपी दोहरे ने कहा कि दलित व आदिवासी समाज आज भी काफी पिछड़ा है. इस समाज में गरीबी अधिक हैं, जिससे समाज शैक्षणिक व आर्थिक स्तर पर काफी कमजोर हैं. समाज को मजबूत करने के लिए नौकरी पेशावाले लोगों को एकजुट होना होगा.
श्री दोहरे रविवार को ऑल इंडिया दलित-आदिवासी एक्शन फोरम की ओर से समाज के वंचित वर्गों के आर्थिक सशक्तीकरण समस्याओं व निदान विषय पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि समाज के नौकरी करनेवाले लोगों को वार्षिक आमदनी का कम-से-कम एक प्रतिशत हिस्सा सहयोग करना चाहिए, जिससे समाज में शिक्षा व आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को सहयोग करने के साथ-साथ रचनात्मक कार्य किया जा सकें. फोरम के सचिव राजेश कुमार ने कहा कि समाज के लोगों को अपने विरासत व संस्कृति के प्रति भी जागरूक करने की जरूरत है. इसको लेकर जिला स्तर पर सेमिनार और परिचर्चा किया जायेगा. कार्यशाला की अध्यक्षता उषा कुमारी ने की.

Next Article

Exit mobile version