एम्स में डाॅक्टर ने किया आत्महत्या का प्रयास
दो दिनों से मानसिक रूप से थे परेशान घटना का पता कर रहे हैं : अधीक्षक फुलवारीशरीफ . एम्स के सर्जरी विभाग के जूनियर रेजीडेंसी डाॅक्टर प्रशांत कुमार ने फांसी लगा कर आत्महत्या का प्रयास किया. डाॅक्टर के मित्रों ने आनन-फानन में इलाज के लिए एम्स के गहन चिकित्सक यूनिट में भरती कराया जहां उनकी […]
दो दिनों से मानसिक रूप से थे परेशान
घटना का पता कर रहे हैं : अधीक्षक
फुलवारीशरीफ . एम्स के सर्जरी विभाग के जूनियर रेजीडेंसी डाॅक्टर प्रशांत कुमार ने फांसी लगा कर आत्महत्या का प्रयास किया. डाॅक्टर के मित्रों ने आनन-फानन में इलाज के लिए एम्स के गहन चिकित्सक यूनिट में भरती कराया जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है. घटना के पीछे घरेलू विवाद बताया जा रहा है़ घटना रविवार को एक बजे दिन के आस पास हुयी
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि यूपी के गौरखपुर निवासी डाॅ प्रशांत (25 वर्ष) पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे . घटना के दिन की सुबह अपने दोस्तों से चाय पीने की बात कह कर हॉस्टल के कमरे मे बंद हो गये1 कुछ देर बाद जब प्रशांत अपने कमरे से बाहर नहीं निकले, तो उनके दोस्तों कमरे का दरवाजा खटखटाया. जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो दोस्तों ने धक्का देकर दरवाजे को खोला, तो देखा कि प्रशांत प्लास्टिक की रस्सी लगा कर आत्महत्या का प्रयास कर रहे हैं
इस दौरान प्लास्टिक की रस्सी टूट गयी और जमीन पर गिर पड़े तभी उनके दोस्तों ने आनन-फानन में डाॅ प्रशांत काे गहन चिकित्सा इकाई में इलाज के लिए भरती कराया़ कोई भी डाॅक्टर या पदाधिकारी इस मामले में कुछ भी बताने से इनकार कर रहा है. एम्स के निदेशक डाॅ गिरीश कुमार ने बताया कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है. अभी लखनऊ से लौटा हूं. वहीं, पुरी गये अस्पताल अधीक्षक डाॅ उमेश कुमार भदानी ने फोन पर बताया कि घटना के पीछे घरेलू या निजी मामला हो सकता है, पता कर रहे हैं.