पटना : शहाबुद्दीन की रिहाई के बाद उपजी राजनीतिक परिस्थितियों के बीच राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह महागंठबंधन में शामिल जदयू के सवाल पूछने पर भड़क गये हैं. रघुवंश प्रसाद सिंह ने एक क्षेत्रीय चैनल से बातचीत में कहा कि मैं जनता के सवालों को उठाता हूं. रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि मुझे गालियां दी जा रही है. उन्होंने बातचीत में कहा कि मैं महागंठबंधन के किस फोरम पर बोलूं. राजद नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने पूछा कि मुझे बताएं महागंठबंधन का कहां है फोरम ? राजद नेता ने कहा कि जदयू के नेता भी मीडिया में बोलते हैं.
गौरतलब हो कि शहाबुद्दीन की रिहाई के बाद, शहाबुद्दीन के बयानों का रघुवंश प्रसाद सिंह ने समर्थन किया था. उसके बाद जदयू ने संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर लालू प्रसाद यादव को गंठबंधन धर्म याद दिलाने के साथ रघुवंश प्रसाद सिंह के बयानों पर लगाम लगाने के लिये सुझाव दिया. उसके बाद लालू प्रसाद यादव ने भी नेताओं को बयानबाजी ना करने की सलाह दी. जदयू की ओर से दिये गये सलाह के बाद रघुवंश प्रसाद सिंह भड़क गये और उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया मीडिया को दी.