पइन में टेंपो पलटा, तीन यात्री लापता

दनियावां. दनियावां-हिलसा राजमार्ग पर शाहजहांपुर थाना और कराय परसुराय थाने के बॉर्डर पर सोमवार की शाम साढ़े चार बजे टेंपो पानी भरे पइन में पलट गया, जिस पर सवार आठ में से पांच लोगों को ग्रामीणों ने बचाया और तीन लोग लापता बताये जाते हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि हिलसा से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2016 6:05 AM

दनियावां. दनियावां-हिलसा राजमार्ग पर शाहजहांपुर थाना और कराय परसुराय थाने के बॉर्डर पर सोमवार की शाम साढ़े चार बजे टेंपो पानी भरे पइन में पलट गया, जिस पर सवार आठ में से पांच लोगों को ग्रामीणों ने बचाया और तीन लोग लापता बताये जाते हैं.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि हिलसा से यात्रियों को लेकर जा रहा टेंपो ज्योंही दनियावां हिलसा राजमार्ग चार पर शाहजहांपुर और कराय परसुराय थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्टरी के गेट के सामने पहुंचा कि पीछे से आ रहा अज्ञात वाहन ने टेंपो में धक्का मार दिया, जिससे टेंपो सड़क के बायीं ओर पानी भरे 20 फिट गहरे पानी में पलट गया, जिस पर सवार आठ लोगों में पांच लोग को ग्रामीणों ने बचा लिया और तीन लोग टेंपो के साथ गहरे पानी और तेज धारा में डूब गये. टेंपो पर सवार प्रत्यक्षदर्शी नालंदा जिला के हिलसा थाने के खड्डी गांव निवासी गिरधारी प्रसाद के पुत्र महेंद्र प्रसाद ने बताया की टेंपो पर आठ लोग सवार थे.

टेंपो में पीछे से किसी वाहन से धक्का लगने के कारण पलट गया. मौके पर पहुंचे दोनों थाने की पुलिस ने चौरासी गांव के वकील,पिंटू और मनोज व हुडारी गांव के तवी और आकाश व कराय परसुराय के ग्रामीण युवकों ने लगभग तीन घंटे के प्रयास से गोताखोरी कर डूबे टेंपो को तेज धारा में खोज कर किरान के सहारे निकाला. लेकिन कोई यात्री का शव नहीं निकल पाया.

Next Article

Exit mobile version