महिला खिलाड़ी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
पटना : दीघा के शिवाजी नगर में फुटबॉल खिलाड़ी अनिशा कुमारी की मौत के बाद पुलिस ने प्रताड़ना और साजिश रच कर हत्या करने का मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने तक सभी छह आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया है बल्कि उन पर नजर रखी जा रही है. वहीं मृतका के […]
पटना : दीघा के शिवाजी नगर में फुटबॉल खिलाड़ी अनिशा कुमारी की मौत के बाद पुलिस ने प्रताड़ना और साजिश रच कर हत्या करने का मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने तक सभी छह आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया है बल्कि उन पर नजर रखी जा रही है.
वहीं मृतका के मायके वाले पटना में ही जमे हुए हैं. उनको पूरा भरोसा है कि अनिशा की हत्या की गयी है. वह इस मामले में न्याय चाहते हैं. दरअसल दीघा पुलिस ने मृतका के पिता जगदीश प्रसाद के आवेदन पर मृतका के ससुर और उनके परिवार के खिलाफ कांड संख्या 230/16 के तहत धारा 304 बी, 498 ए, 120 बी, 34 आइपीसी के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.