ईद गयी, बकरीद आ गयी, नहीं मिला वेतन
पटना. जून में ईद थी. तनख्वाह नहीं मिली, ईद फीकी रही. अब बकरीद आयी, तनख्वाह नहीं मिली, बकरीद भी फीकी रह जायेगी. 15 दिनों के बाद दशहरा शुरू होने जा रहा है. तनख्वाह नहीं मिलेगी तो हम त्योहार कैसे मनायेंगे. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के एडहॉक पर काम कर रहे 199 कर्मचारियों को तीन महीने […]
पटना. जून में ईद थी. तनख्वाह नहीं मिली, ईद फीकी रही. अब बकरीद आयी, तनख्वाह नहीं मिली, बकरीद भी फीकी रह जायेगी. 15 दिनों के बाद दशहरा शुरू होने जा रहा है.
तनख्वाह नहीं मिलेगी तो हम त्योहार कैसे मनायेंगे. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के एडहॉक पर काम कर रहे 199 कर्मचारियों को तीन महीने से तनख्वाह नहीं मिला है. इससे कर्मचारियों के बीच काफी निराशा है. कर्मचारियों की मानें तो तीन महीने से वेतन नहीं मिला है. जो लोग किराये के मकान में रहते हैं, उनके लिए अब रहना मुश्किल हो रहा है.
घर चलाना मुश्किल हो रहा है. स्कूल फीस के साथ कई जरूरत की चीजें पूरा नहीं कर पा रहे हैं. इस माह से त्योहार भी शुरू हो रहा है. ऐसे में हमारे लिए बहुत मुश्किल हो गया है. ज्ञात हो कि इंटर काउंसिल में एडहॉक पर 22 साल से 199 कर्मचारी काम रहे हैं. ये कर्मचारी सहायक, पदाधिकारी, लेखापाल, कंप्यूटर ऑपरेटर आदि पदों पर कार्य कर रहे हैं. इन कर्मचारियों को अभी तक नियुक्त नहीं किया गया है. वर्तमान बोर्ड सचिव अनूप सिन्हा ने इन कर्मचारियों के मामले को शिक्षा विभाग को भेज दिया है.