Advertisement
पहले पब्लिक, फिर पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
विरोध. हथियार की बड़ी खेप के साथ पकड़े गये युवक के परिजन और समर्थक सड़क पर उतरे चार घंटे तक लोगों ने किया हंगामा, बाद में पुलिस ने मोरचा संभाला फुलवारीशरीफ : बेऊर थाना क्षेत्र के बघड़ा मोड़ के पास से हथियार की बड़ी खेप के साथ पकड़े गये बेतौड़ा निवासी संजय की रिहाई के […]
विरोध. हथियार की बड़ी खेप के साथ पकड़े गये युवक के परिजन और समर्थक सड़क पर उतरे
चार घंटे तक लोगों ने किया हंगामा, बाद में पुलिस ने मोरचा संभाला
फुलवारीशरीफ : बेऊर थाना क्षेत्र के बघड़ा मोड़ के पास से हथियार की बड़ी खेप के साथ पकड़े गये बेतौड़ा निवासी संजय की रिहाई के लिए परिजनों ने हंगामा किया. बेऊर मोड़ के पास सोमवार को चार घंटे तक बाइपास जाम कर लोगों ने आगजनी करते हुए प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
जाम हटाने पहुंची पुलिस पर लोगों ने पथराव कर खदेड़ दिया. पुलिसकर्मियों को उग्र लोगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और जम कर उत्पात मचाया. इस दौरान कई वाहनों में तोड़-फोड़ की गयी. इसके बाद भारी संख्या में पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज कर लोगों को खदेड़ा.
सोमवार की सुबह आठ बजे बेऊर मोड़ को संजय के परिजनों ने सैकड़ों ग्रामीणों के साथ जाम कर दिया और हंगामा करने लगे. रोड पर टायर जला कर बवाल करते हुए लोगों ने कई वाहनों पर पथराव करते हुए उत्पात मचाने लगे. जाम हटाने पहुंची बेऊर पुलिस को लोगों ने पथराव कर खदेड़ दिया. उग्र लोगों ने पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर डंडे से पीटा.
पथराव में कई पुलिसकर्मियों को चोटें आयीं. इसमें सिपाही शत्रुध्न राय को गंभीर चोट आयी है. जाम के दौरान न्यू बाइपास पर पांच किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही.
संजय की पत्नी गीता देवी, बहन पिंकी देवी ने बताया कि संजय दस सितंबर की शाम सात बजे शौच करने बघड़ा मोड़ के पास गया था. वहीं से पुलिस संजय को गिरफ्तार कर थाने ले गयी और जब परिजन थाने गये, तो कहा गया कि पूछताछ के बाद छोड़ दिया जायेगा. चार घंटों तक सड़क जाम और बवाल की सूचना पाकर भारी संख्या में पुलिस बल और वज्रवाहन के साथ पहुंचे एएसपी राकेश कुमार ने उग्र लोगों को समझाना चाहा.
लेकिन, कोई पुलिस की बात सुनने को तैयार नहीं था. पुलिस ने लाठीचार्ज कर लोगों को खदेड़ा. इस दौरान पुलिस ने उत्पात मचा रहे लोगों को आसपास की दुकानों व गैराजों में घुस कर पीटा. एएसपी राकेश कुमार ने बताया कि बेतौड़ा निवासी संजय को भारी मात्रा में हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया था.
रोड जाम कर संजय के परिजन और अन्य लोग निर्दोष बता रहे हैं. पुलिस ने परिजनों को आश्वस्त किया है कि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि उत्पात करनेवालों की शिनाख्त कर जेल भेजा जायेगा. पुलिस ने बेऊर थाने में करीब डेढ़ सौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया हैं.
बाइक की ऑनर महिला का नक्सली कनेक्शन, टीम ने गया में डाला डेरा
पटना : पटना के बेऊर में कारतूसों का जखीरा बरामद होने के बाद पुलिस की कार्रवाई तेज हो गयी है. पटना की एक पुलिस टीम रविवार की देर रात गया पहुंच गयी थी. वहां औरंगाबाद और गया के आंती थाना पुलिस के साथ मीटिंग हुई और फिर ताबड़तोड़ छापेमारी की गयी.
पुलिस ने गया के आंती, अतरी, चंदौती, चाकंद समेत करीब एक दर्जन ठिकानों पर छापेमारी की. कारतूस के साथ जब्त की गयी बाइक की ऑनर सुमित्रा देवी और उसके परिवार के सदस्यों को पुलिस तलाश रही है. पुलिस को सुराग लगा है कि महिला और उसका परिवार नक्सली संगठन से संबंध रखता है, इसलिए पुलिस को इस परिवार के जरिये बहुत कुछ इनपुट मिलने की उम्मीद है. इससे पुलिस उस शख्स और संगठन तक पहुंचने में कामयाब हो सकती है, जो कारतूसों की इतनी बड़ी खेप मंगा रहा था.
चूक गयी पुलिस
एक तरफ पटना में बाइक और कारतूस जब्त किये गये, उधर इसकी भनक लगते ही सुमित्रा देवी आंती समेत दो थानों पर बाइक के चोरी होने का केस दर्ज कराने गयी थी. पुलिस ने केस तो दर्ज नहीं किया, लेकिन वह पुलिस के हाथ डालने से पहले ही फरार हो गयी. पटना पुलिस संजय कुमार को रिमांड पर लेकर पूछताछ हो सकती है.
ये भी निशाने पर बिहार में अपराध जगत के कई बड़े चेहरे, नक्सली संगठन के कमांडर के पास एके-47 और इनसास राइफल होने की भनक पुलिस को पहले से है. इसके कुछ रिकार्ड भी पुलिस के पास हैं. पुलिस अब उन्हें भी खंगाल रही है.
आइजी नैय्यर हसनैन खान ने बताया कि पुलिस गया में सीजर का डाटा खंगाल रही है. बरामद असलहे के बट नंबर और पटना में बरामद कारतूस के नंबर का मिलान कराया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement