Advertisement
नहरों से अंतिम छोर तक पानी पहुंचाएं
सुखाड़ को लेकर समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने दिये निर्देश पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को सूखाग्रस्त इलाके में नहरों से तत्काल पानी पहुंचाने का निर्देश दिया है. सोमवार को 1, अणे मार्ग स्थित संकल्प में सिंचाई, ऊर्जा और आपदा प्रबंधन विभागों के प्रधान सचिवों के साथ बैठक कर सुखाड़ की स्थिति की […]
सुखाड़ को लेकर समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने दिये निर्देश
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को सूखाग्रस्त इलाके में नहरों से तत्काल पानी पहुंचाने का निर्देश दिया है. सोमवार को 1, अणे मार्ग स्थित संकल्प में सिंचाई, ऊर्जा और आपदा प्रबंधन विभागों के प्रधान सचिवों के साथ बैठक कर सुखाड़ की स्थिति की समीक्षा की.
इसमें मुख्यमंत्री ने कम वर्षावाले इलाकों में डीजल अनुदान की राशि जोर-शोर से बांटने काे कहा. मुख्यमंत्री ने प्रभावित इलाकों में निर्बाध बिजली देने और शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया है. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि डीजल सब्सिडी के लिए माइक से प्रचार कराया जाये, ताकि अधिक-से-अधिक धान के खेतों तक पानी पहुंचाया जा सके. मुख्यमंत्री ने कहा, जिन इलाकों में बारिश का पानी धान के खेतों में नहीं पहुंच पाया है, वहां नहरों से पानी अंतिम छोर तक पहुंचाया जाना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि सोन, गंडक और कोसी क्षेत्र में पानी की पर्याप्त उपलब्धता के कारण नहरों के माध्यम से उसके अंतिम छोर तक सिंचाई की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध करायी जाये.
समीक्षा बैठक में जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह, आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, जल संसाधन विभाग के अभियंता प्रमुख और अन्य संबंधित वरीय पदाधिकारी भी मौजूद थे.
बारिश के बाद पुनपुन नदी के बढ़े जल स्तर से हुई क्षति के आकलन का निर्देश
मुख्यमंत्री ने बाढ़ से हुई क्षति से संबंधित केंद्र सरकार को भेजे जाने वाले मेमोरेंडम की विभागवार समीक्षा की. उन्होंने निर्देश दिया कि बाढ़ से जो भी क्षति हुई है, उसका मेमोरेंडम इस प्रकार तैयार कर भेजा जाये कि उसमें विभागवार क्षति साफ दिखे. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बारिश के कारण पुनपुन में जो जल स्तर बढ़ा है, उसका भी निरीक्षण कर क्षति का आकलन कर लिया जाये. बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, सचिव अतीश चंद्रा व ओएसडी गोपाल सिंह भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement