नीतीश के समर्थन में कांग्रेस का बयान, RJD को दिक्कत है तो वह गठबंधन से अलग हो जाये

पटना : बिहार मेंपूर्व राजद सांसदमो. शहाबुद्दीनएवं पार्टी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसादकेबयानों को लेकरजारी सियासीबयानबाजीकेबीच कांग्रेसनेआज मुख्यमंत्री नीतीश कुमारकासमर्थन करते हुए बड़ाबयानदिया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने राजद नेताओं के हमलेपरनाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि अगरवोसीएम नीतीशसे इतना ही नाराज हैं तो सरकार से अलग हो जायें. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2016 1:55 PM

पटना : बिहार मेंपूर्व राजद सांसदमो. शहाबुद्दीनएवं पार्टी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसादकेबयानों को लेकरजारी सियासीबयानबाजीकेबीच कांग्रेसनेआज मुख्यमंत्री नीतीश कुमारकासमर्थन करते हुए बड़ाबयानदिया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने राजद नेताओं के हमलेपरनाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि अगरवोसीएम नीतीशसे इतना ही नाराज हैं तो सरकार से अलग हो जायें.

टीवी रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी नेचेतावनीदेतेहुए कहा कि सरकार में रह कर मुख्यमंत्री के खिलाफ बयानबाजी बर्दाश्त करने लायक नहीं है. उन्हाेंने कहा कि राजद के लोग बार-बार कह रहे हैं कि गठबंधन में रहना है लेकिन उसके साथ ही नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा भी खोल रखा है. दाेनों चीजें एक साथ संभव नहीं है.

कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि राज्य सरकार पर आरोप लगाने का काम विपक्ष का है लेकिन सरकार के घटक दलमेंशामिल नेता ही अगर अपने सरकार औरमुख्यमंत्री की आलोचना करेंऔर बयानबाजी करें,इसेउचितकरार नहींदियाजा सकता है. अशोक चौधरी ने कहा कि किसी को परेशानी हो रही है तो अब छूट है चाहें तो वो सरकार छोड़ कर जा सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version