11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू बोले, फेसबुक देखो, राहुल गांधी को नहीं कहा था ”जोकर”

पटना : राजद सुप्रीमो लालूप्रसाद यादव ने अपने फेसबुक पोस्ट परकांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर दिये गये बयान के बारे में सफाई देते हुए कहा है कि मैंने उनको नहीं कुमार विश्वास को जोकर कहा था.राजदसुप्रीमो ने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट और वीडियो डाला है. जिसमें उन्होंने कहा, ‘मैंने जोकर शब्द राहुल गांधी के […]

पटना : राजद सुप्रीमो लालूप्रसाद यादव ने अपने फेसबुक पोस्ट परकांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर दिये गये बयान के बारे में सफाई देते हुए कहा है कि मैंने उनको नहीं कुमार विश्वास को जोकर कहा था.राजदसुप्रीमो ने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट और वीडियो डाला है. जिसमें उन्होंने कहा, ‘मैंने जोकर शब्द राहुल गांधी के लिए नहीं, बल्कि कुमार विश्वास के लिए इस्तेमाल किया था. उन्हाेंने कहा कि मेरे बयान को मीडिया ने तोड़-मरोड़कर पेश किया.

लालू प्रसाद यादव ने कहा कि वे दो दिन पहले दर्शन के लिए मथुरा-वृंदावन गये थे, जहां मीडिया ने उनसे पहले कुमार विश्वास के बारे में सवाल पूछा और जवाब देने के क्रम में ही राहुल को लेकर सवाल पूछा. उन्होंने कहा कि मैंने जोकर शब्द कुमार विश्वास के लिए इस्तेमाल किया था लेकिन मीडिया ने मेरे जवाब को गलत सवाल से जोड़ दिया. लालू प्रसाद ने मीडिया से हुई सारी बातचीत के विवरण के अपने फेसबुक पर शेयर किया है.

परसों मथुरा-वृंदावन में दर्शन करने गया. वहां सब मीडिया वाला था. देखिये कैसे अभिजात्य मीडिया के लोगों ने मेरे बयान को तोड़-मरोड़ के पेश किया कि मैंने राहुल गाँधी पर टिप्पणी की है. उन बहरों और मानसिक रूप से विकृत, गिरे हुए और प्रसव पीड़ा से पीड़ित लोगों के लिए उस विडियो के साथ-साथ उस बातचीत काटेक्स भी दिया है ताकि उनके जातिवादी चक्षु खुल सके.

संवाद को पढ़िए और सुनिये…

मैं :- (बातचीत के क्रम को आगे बढ़ाते हुए मीडिया को संबोधित करते हुए) – आप लोग बहुत व्याकुल है. नीतीश और कांग्रेस पार्टी और हमारा पार्टी का महागठबंधन का सरकार है…..है ना? पार्टी अलग-अलग है, नेता अलग अलग है… तो हर सदस्य अपने नेता के लिए कुछ बोलेगा की नहीं?

मीडिया रिपोर्टर्स:- कल मथुरा में , व्रंदावन में कुमार विश्वास आम आदमी पार्टी के आये थे. उन्होंने अपनी कविता के द्वारा राहुल गांधी पर व्यंग्य किया.

मैं:- कौन…?
मीडिया रिपोर्टर्स- कुमार विश्वास आम आदमी पार्टी के जो नेता है उन्होंने……

मैं:- भारी फिजूला है वो. उसको हम रेलवे में प्राइज देते थे लेकिन इतना फिजूला…….वो रासलीला मंडली में उसका आदमी पकड़ाया है. पकड़ाया ना अभी एगो मंत्री…….दंडवत करते हुए एक महिला के साथ. इतना बड़ा अपराध किया ये सब….गंदा आदमी ये सब.. मन टूट गया उनका.. .. वो जो अपना थे….?

मीडिया रिपोर्टर्स:- अन्ना जी

मैं:- अं ,अन्ना जी का मन टूट गया , उम्मीद छोड़ दिया…

मीडिया रिपोर्टर्स – लेकिन कुमार विश्वास कह रहे थे कि खटिया टूटने के बाद उनकी शादी की भी उम्मीद टूट गयी.

मैं – अं..??

मीडिया रिपोर्टर्स – राहुल गांधी की उम्र शादी से पार जा रही है. और जो पहले शादी की उम्मीद थी वो भी अब खटिया टूटने के बाद…..

मैं – जोकरई करता ही है ना वो , बाकी क्या जानता है वो?? (कुमार विश्वास को रेफेर करते हुये, प्रश्न का उतर देते हुए)

मीडिया रिपोर्टर्स – अखिलेश कह रहे है कि दुबारा सरकार आयेगी तो मोबाइल बांटे जायेंगे , स्मार्ट फोन

मैं:- जितना बचा है, बांटा जायेगा सबको , और बंटाया जायेगा, सब जनता का न समान है. चलिए बाबा को सीताराम सीताराम बोलो , ये फालतू में मंदिर में भीड़ मत लगाओ

मीडिया रिपोर्टर्स- लालू जी…लालू जी

मैं – चलिए चलिए अब ज्यादा मजा मत लीजिये…

मीडिया रिपोर्टर्स – ना…ना लालू जी बहुत दिन बाद आये है. अब तो मतलब

मैं:- नहीं बोलियेगा तो क्या किजेयेगा ????

मीडिया रिपोर्टर्स – ना ना…..

मैं – जो बोलना था बोल दिया. सीताराम…..सीताराम बोलो. बिना सीताराम के काम नहीं चलेगा. ….. क्रमश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें