पटना : बिहार में पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की रिहाई के बाद सेजारी सियासीबयानबाजीकेबीचआज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने प्रतिक्रिया देते हुए पूरे प्रकरण के लिए मीडियाको भी जिम्मेदार ठहराया है. मंगलवार को पटना पहुंचे लालू प्रसाद ने कहा कि शहाबुद्दीन की रिहाई के बाद खड़ा किया गया सारा बवाल मीडिया की ही देन हैं.
पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारोंद्वाराइससंबंध में पूछे गये सवालों पर नाराजगी जाहिरकरतेहुए राजद सुप्रीमो ने यह बातें कहीं. उन्होनें पूरे प्रकरण को मीडिया का करा धरा बताया. लालू प्रसाद ने कहा कि नेता मानने की बात पार्टी से जुड़ा मसला है. उन्होंने कहा कि शहाबुद्दीन ने मुझे अपनी पार्टी और अपना नेता बनाया है तो इसमें क्या गलत है.
नीतीश कुमार को महागठबंधन का सर्वमान्य नेता बताते हुए राजद सुप्रीमो ने कहा कि नेता मानना न मानना ये पार्टी के अंदर का मसला है. साथ ही राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश सिंह के बयानों पर नाराजगीजाहिर करतेहुएउन्होंने कहा कि उनको मैं बार-बार समझाता हूं जिस तरह से चीटियां धीरे-धीरे काटती हैं वैसे ही वे बोलते रहते हैं.
राजद नेताओं की ओर से जारी बयानबाजी पर लालू प्रसाद ने कहा कि मैं सभी को बुलाकरइस बारेमें पुछूंगा और पार्टी की बात को पार्टी के अंदर समझूंगा. मालूम हो कि जेल से रिहाई के बाद राजद नेता मो. शहाबुद्दीन ने लालू प्रसाद को अपना नेता बताया था और सीएम नीतीश कुमार को परिस्थितियों कामुख्यमंत्री बताया था. जिसको लेकर बिहार में सियासत गरमायी है और बयानबाजी का सिलसिला लगातार जारी है.