बिहार और राजधानी पटना में अपराधियों की बहार है : मंगल

पटना :बिहारमें अपराधियों का मनोबल ऊंचा हुआ है. राज्य में अपराधियों की बहार है. जी हां, यह बातें बीजेपी के प्रदेश अध्यक्षमंगल पांडेय ने मीडिया से कही. उन्होंने कहा कि राज्य में अपराध चरम पर है. जेल में बंद सरकार संरक्षित अपराधियों और कुख्यात लोगों की सरकार की सहयोग नीति से हो रही रिहाई से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2016 5:21 PM

पटना :बिहारमें अपराधियों का मनोबल ऊंचा हुआ है. राज्य में अपराधियों की बहार है. जी हां, यह बातें बीजेपी के प्रदेश अध्यक्षमंगल पांडेय ने मीडिया से कही. उन्होंने कहा कि राज्य में अपराध चरम पर है. जेल में बंद सरकार संरक्षित अपराधियों और कुख्यात लोगों की सरकार की सहयोग नीति से हो रही रिहाई से अपराधी पूरी तरह उत्साहित होकर क्राइम की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. पांडेय ने कहा है कि अपराध की बढ़ रही घटनाओं से जब राजधानी ही महफूज नहीं है.

राजधानी में सरेआम चिकित्सक को गोलियों से छलनी कर दिया जाना, दिनदहाड़े प्रेस छायाकार के बेटे को गोली मारना, बेऊर में दुकानदार की हत्या, मुजफ्फरपुर में स्वर्ण कारोबारी को गोली मारना, सहरसा और कटिहार में दिनदहाड़े लाखों की लूट –चौबीस घंटे के भीतर घटी इन घटनाओं का साफ मतलब है कि राज्य में कानून का राज खत्म हो गया है. उन्होंने कहा कि जब कारा से रिहा होने के बाद सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ सजायाफ्ता शहाबुद्दीन बिना टाल टैक्स दिये मुजफ्फरपुर से निकल जाता है , जिनसे मिलने जदयू के विधायक पहुंचते हों, आतंक का पर्याय माने जाने वाले जेल में बंद व्यक्ति को राजद अपना महासचिव बनाता हो वैसी स्थिति में सुशासन की बात ही बेकार है.

Next Article

Exit mobile version