इ रिक्शा चालकों का हंगामा

एक घंटे तक गायघाट के पास जाम कर किया प्रदर्शन पटना सिटी : पुलिस ज्यादती व अवैध वसूली से नाराज इ रिक्शा चालकों का गुस्सा मंगलवार की शाम फूट पड़ा. आक्रोशित इ रिक्शा चालकों ने आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट के समीप लगभग एक घंटे तक सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. सड़क पर इ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2016 5:55 AM
एक घंटे तक गायघाट के पास जाम कर किया प्रदर्शन
पटना सिटी : पुलिस ज्यादती व अवैध वसूली से नाराज इ रिक्शा चालकों का गुस्सा मंगलवार की शाम फूट पड़ा. आक्रोशित इ रिक्शा चालकों ने आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट के समीप लगभग एक घंटे तक सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. सड़क पर इ रिक्शा लगा कर उतरे चालकों का कहना था पुलिस जगह-जगह अवैध ढंग से वसूली करती है.
पैसा लेने के बाद रसीद नहीं देती है.पुलिस द्वारा बेवजह परेशान करने की नीति पर रोक लगायी जाये. इसी मांग के साथ दोपहर लगभग तीन बजे इ रिक्शा चालक सड़क पर उतर आये. इ रिक्शा चालकों द्वारा सड़क जाम कर हंगामा मचाये जाने की खबर पाकर आलमगंज थाने की पुलिस चालकों को समझा -बुझा कर जाम छुड़ाने पहुंची. जहां दारोगा अनिल कुमार चौधरी से इ रिक्शा चालकों की कहासुनी हुई. हालांकि, दारोगा ने एक घंटे की मशक्कत के बाद शाम लगभग चार बजे सड़क जाम हटवाया.
चालकों का कहना था कि पुलिस ज्यादती नहीं रुकी, तो उनका आंदोलन और तेज होगा. इधर , एक घंटे तक सड़क जाम रहने की स्थिति में गांधी मैदान से गायघाट तक आने व जानेवाले ऑटो व अन्य वाहनों का परिचालन बाधित रहा, जिससे यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था.
बताते चलें कि गायघाट से गांधी मैदान के लिए परिचालन वन वे होने की स्थिति में गायघाट से आलमगंज, त्रिपोलिया, पत्थर की मसजिद, सुल्तानगंज व महेंद्रू समेत गांधी मैदान के लिए उपरि मार्ग अशोक राजपथ से इ रिक्शा का परिचालन होता है, जिससे यात्रियों को राहत रहती है, लेकिन पुलिस की ओर से लगातार तंग किये जाने की स्थिति में मंगलवार को आक्रोशित चालकों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया था.

Next Article

Exit mobile version