सुधा डेयरी प्लांट में जलजमाव से दूसरे दिन भी ठप रहा उत्पादन
पटना : फुलवारीशरीफ स्थित सुधा डेयरी प्लांट में जलजमाव के कारण दूसरे दिन मंगलवार को भी दूध का उत्पादन ठप रहा. उपभोक्ताओं तक दूध पहुंचाने के लिए सुधा डेयरी ने वैकल्पिक व्यवस्था की है. मंगलवार को सुधा डेयरी के प्रबंधन ने हाजीपुर, बरौनी तथा बिहारशरीफ प्लांट से पैकेजिंग करा कर राजधानी में दूध की सप्लाइ […]
पटना : फुलवारीशरीफ स्थित सुधा डेयरी प्लांट में जलजमाव के कारण दूसरे दिन मंगलवार को भी दूध का उत्पादन ठप रहा. उपभोक्ताओं तक दूध पहुंचाने के लिए सुधा डेयरी ने वैकल्पिक व्यवस्था की है.
मंगलवार को सुधा डेयरी के प्रबंधन ने हाजीपुर, बरौनी तथा बिहारशरीफ प्लांट से पैकेजिंग करा कर राजधानी में दूध की सप्लाइ की. इसके अलावा कंपनी ने कदमकुआं, कंकड़बाग, सब्जीबाग, राजवंशी नगर में टैंकर के माध्यम से भी दूध की सप्लाइ की. इससे दूध सप्लाइ में कहीं-कहीं देर हुई. कम दूध बाजार में होने के नाम पर कहीं-कहीं दूध विक्रेताओं ने एक रुपये तक अधिक वसूले. इसे लेकर कई जगहों पर ग्राहक और दुकानदारों में वाद-विवाद हुआ. 35 साल के इतिहास में सुधा डेयरी के प्लांट में पहली बार उत्पादन ठप होने का मामला सामने आया. वहीं बुधवार को भी हाजीपुर, बरौनी तथा बिहारशरीफ प्लांट से ही दूध की सप्लाइ होगी.
सुधा डेयरी के प्रबंधक सुधीर कुमार ने बताया कि आज भी उत्पादन पूरी ठप रहा. उन्होंने बताया कि जब तक पानी कम नहीं होगा, तब तक उत्पादन ठप रहेगा. जो हालात है, उसे देखते हुए लगता है कि प्लांट शुरू हाेने में दो से तीन दिन लग सकता है.