आज 11:30 बजे तक भारी बारिश को लेकर अलर्ट
जम्मू, चंडीगढ़ होते एमपी से निकल रही टर्फ लाइन पटना की कुछ एक जगहों पर आज दोपहर तक भारी बारिश की संभावना पटना : मॉनसून टर्फ लाइन जम्मू, चंडीगढ़ होते हुए एमपी की ओर से आगे बढ़ रहा है और बिहार की रडार से पूरी तरह से यह फिलहाल बाहर हो गया है, लेकिन आज […]
जम्मू, चंडीगढ़ होते एमपी से निकल रही टर्फ लाइन
पटना की कुछ एक जगहों पर आज दोपहर तक भारी बारिश की संभावना
पटना : मॉनसून टर्फ लाइन जम्मू, चंडीगढ़ होते हुए एमपी की ओर से आगे बढ़ रहा है और बिहार की रडार से पूरी तरह से यह फिलहाल बाहर हो गया है, लेकिन आज सुबह 11:30 बजे तक नार्थ वेस्ट, नार्थ इस्ट, साउथ सेंट्रल व साउथ इस्ट में मंगलवार की दोपहर से बुधवार दोपहर तक अलर्ट किया गया है. साउथ सेंट्रल जोन में पटना आने से पटना जिला के एक-दो जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है, लेकिन उसके बाद बिहार से बारिश धीरे-धीरे खत्म हो जायेगा और मौसम पूरी तरह से साफ हो जायेगा.
मंगलवार को चलता रहा धूप व छांव का खेल : मंगलवार की सुबह से लेकर देर शाम तक धूप व छांव का खेल चलता रहा. कई बार ऐसा लगा कि अब बारिश हो जायेगी, लेकिन थोड़ी देर में धूप निकल जाती थी. मौसम के बदलाव से पटना सहित बाकी जगहों का मौसम ठीक रहा और लोगों को गरमी व ऊमस से राहत मिली है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बुधवार की दोपहर तक पटना के एक-दो जगहों पर बारिश होने की संभावना है.
नार्थ बेस्ट : पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण.
साउथ इस्ट : कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, लक्खीसराय, मुंगेर, खगड़िया.
साउथ सेंट्रल : पटना, जहानाबाद, सहित कई जिले हैं. वहीं नार्थ इस्ट के भी कुछ जिलों को अलर्ट किया गया है.
अभी कुछ जिलों को 24 घंटे के लिए अलर्ट किया गया है, जो कि बुधवार की दोपहर 11:30 बजे तक खत्म हो जायेगी. इसके बाद बिहार का मौसम साफ होने की संभावना है. क्योंकि मॉनसून टर्फ लाइन बिहार से एमपी की ओर शिफ्ट कर गया है.
अर्पिता रस्तोगी, मौसम विज्ञान केंद्र की डिप्टी डायरेक्टर