पटना जिला पर्षद का बनेगा नया भवन, जल्द निकलेगा टेंडर

पटना : पटना जिला पर्षद का नया भवन बनाया जायेगा. इसके लिए पुराने भवन को ध्वस्त करने का काम जल्द ही शुरू हो जायेगा. वर्तमान भवन के जर्जर हालत पर प्रभात खबर में प्रमुखता से खबर छपी थी. इसके बाद प्रशासन जागा. 15 सितंबर को होनेवाली पहली बोर्ड मीटिंग में सहमति मिलते ही इसके जीर्णोद्धार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2016 6:07 AM
पटना : पटना जिला पर्षद का नया भवन बनाया जायेगा. इसके लिए पुराने भवन को ध्वस्त करने का काम जल्द ही शुरू हो जायेगा. वर्तमान भवन के जर्जर हालत पर प्रभात खबर में प्रमुखता से खबर छपी थी. इसके बाद प्रशासन जागा. 15 सितंबर को होनेवाली पहली बोर्ड मीटिंग में सहमति मिलते ही इसके जीर्णोद्धार का काम शुरू हो जायेगा. जिला पर्षद के सीइओ सह डीडीसी अमरेंद्र कुमार ने छत को तोड़ने के लिए कागजी प्रक्रिया को अंतिम रूप दे दिया है.
इसके लिए कुल 76 लाख रुपये जारी किये गये हैं. जिला अभियंता बोर्ड से सहमति मिलने के बाद टेंडर निकाला जायेगा. इसके पहले जीर्णोद्धार मद में दो किस्तों में 15 लाख रुपये मरम्मत करने के लिए राशि जारी हुई थी. प्रभात खबर ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि जिला पर्षद के भवन की हालत बेहद खस्ता हो गयी है, प्लास्टर झड़ कर गिरने लगे हैं. पंखे खराब पड़े हैं. यहां के कर्मचारी भी यहां पर भगवान के भरोसे रहते हैं. पर्षद के निर्वाचित प्रतिनिधि भी यहां पर डर से आते नहीं हैं. सीइओ सह डीडीसी ने बताया िक जिला पर्षद का भवन काफी जर्जर हो चुका है. इस कारण इसकी हालत को बेहतर कराने का फैसला किया गया है. इसकी योजना बना ली गयी है.
बोर्ड की पहली मीटिंग में ही कार्ययोजना पर मुहर लग जायेगी. भवन की जर्जर छत को ध्वस्त कर जीर्णोद्धार का काम शुरू हो जायेगा. इसके साथ ही कुरसी, पंखे आदि ठीक कराये जायेंगे.
– अमरेंद्र कुमार, सीइओ, जिला पर्षद

Next Article

Exit mobile version