नीतीश बिहार के लिए जरूरी हैं : श्याम रजक
पटना. जदयू के राष्ट्रीय महासचिव और विधानसभा में पार्टी के उप नेता श्याम रजक ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के लिए मजबूरी या परिस्थितिजन्य नेता नहीं बल्कि जरूरी बन गये हैं. राजद नेताओं के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए रजक ने कहा कि बिहार की जनता ने नीतीश कुमार को मैंडेंट […]
पटना. जदयू के राष्ट्रीय महासचिव और विधानसभा में पार्टी के उप नेता श्याम रजक ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के लिए मजबूरी या परिस्थितिजन्य नेता नहीं बल्कि जरूरी बन गये हैं.
राजद नेताओं के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए रजक ने कहा कि बिहार की जनता ने नीतीश कुमार को मैंडेंट दिया हे. उन्होंने कहा कि राजद हो या कांग्रेस, लालू प्रसाद और अन्य नेताओं ने नीतीश कुमार को महागंठबंधन का नेता माना है. यह सही है कि तीनों दलों के अलग-अलग नेता हैं. लेकिन, नीतीश कुमार महागंठबंधन विधायक दल के नेता हैं. उन पर तीनों दलों के नेताओं ने समर्थन और भरोसा जताया है.