मोदी को कानून का ज्ञान नहीं : ललन सिंह

पटना : जदयू के वरिष्ठ नेता और सरकार में सिंचाई मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें कानून की कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि राजद के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के उपर ट्रायल को लेकर मोदी जो सवाल उठा रहे हैं, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2016 6:14 AM
पटना : जदयू के वरिष्ठ नेता और सरकार में सिंचाई मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें कानून की कोई जानकारी नहीं है.
उन्होंने कहा कि राजद के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के उपर ट्रायल को लेकर मोदी जो सवाल उठा रहे हैं, उसमें सरकार की कोई भूमिका नहीं है. उन्होंने कहा कि पटना उच्च न्यायालय के एक कोर्ट ने पूर्व सांसद के खिलाफ चल रहे ट्रायल को तीन साल तक के लिए स्टे कर दिया. वहीं दूसरी काेर्ट ने नोटिस किया. अब नोटिस तामिल करने की जिम्मेवारी पटना उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार की होती है. इसमें सरकार की कहीं से कोई भूमिका नहीं होती. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी बिना कानूनी जानकारी के सरकार पर आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी बड़े नेता हैं, उन्हें तो कम से कम इतना ज्ञान तो होना ही चाहिए. सरकार के अंदर जो नहीं हैं उस पर कोई कार्रवाई किस अधिकार से की जा सकती है.
किसी के दवाब में काम नहीं करते मुख्यमंत्री : संजय सिंह
जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कभी किसी के दबाव में काम नही करते हैं. जो राजनैतिक और सामाजिक रूप से सही होता है, वही फैसला लेते हैं. उन्होंने भाजपा के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि कानून अपने स्तर पर काम कर रहा है. जिस पर भी आरोप लगे हैं उसकी जांच हो रही है. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें अपना कुनबा देखना चाहिए,जहां भ्रष्टाचारियों की पुरी फेहरस्ति है. सिंह ने कहा कि शहाबुद्दीन के मामले को अब न्यायालय को देखना है. सरकार की तरफ से जो भी कार्रवाई करनी थी वो हो चुकी है. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी किसी भी मामले पर उल्टा सीधा बयान देकर अखबार में छपना चाहते हैं.
सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ही बिहार के सुशासन के प्रतीक हैं. इसके लिए किसी से उन्हें प्रमाण लेने की जरूरत नही है. बिहार की जनता जानती है कि नीतीश कुमार का शासन कैसा रहा है. लोगों के मन से भय समाप्त हो गया है. उन्हें महसूस हो रहा है कि वे सुरक्षित हैं. कानून का पालन ठीक से किया जा रहा है. पुलिस कार्रवाई और अनुसंधान में किसी प्रकार का कोई भेदभाव नही किया जा रहा है, पिछले ग्यारह वर्षों में सरकार ने कार्य संस्कृति का विकास किया है.

Next Article

Exit mobile version