बिहार : शहाबुद्दीन की रिहाई के विरोध में एनडीए का धरना

पटना : पूर्व राजद सांसद मो. शहाबुद्दीन की रिहाई के खिलाफ एनडीए आज से पूरेबिहार में धरना-प्रदर्शन करेगा. इसी कड़ी में पटना के गर्दनीबाग इलाके में एनडीए का आज धरना आयोजित है. इतना ही नहीं शहाबुद्दीन की रिहाई से भड़का विपक्ष अब इस प्रकरण को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी तक पहुंचाने की तैयारी कर रहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2016 12:47 PM

पटना : पूर्व राजद सांसद मो. शहाबुद्दीन की रिहाई के खिलाफ एनडीए आज से पूरेबिहार में धरना-प्रदर्शन करेगा. इसी कड़ी में पटना के गर्दनीबाग इलाके में एनडीए का आज धरना आयोजित है. इतना ही नहीं शहाबुद्दीन की रिहाई से भड़का विपक्ष अब इस प्रकरण को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी तक पहुंचाने की तैयारी कर रहा है.

राजद के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की जमानतमें राज्य सरकारद्वारा सहयोगात्मक रवैयेकाअारोप लगाते हुए एनडीएका आज दोपहर पटना के गर्दनीबाग में धरना का कार्यक्रम है. विपक्ष का आरोप है कि पूरे प्लान के तहत शहाबुद्दीन को जेल से बाहर निकाला गया है और अब इसकी आवाज राष्ट्रपति तक पहुंचायी जाएगी. एनडीएकेनेताओं ने निशाना साधते हुए कहा है कि राज्य की नीतीश सरकार को इस मामले को गंभीरता से लेना पड़ेगा और इसका जवाब देना पड़ेगा.

इसके साथ ही 15 सितंबर को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में धरना–प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. 16 सितंबर को सीवान में एनडीए के नेता धरना-प्रदर्शन करेंगे. भाजपानेआरोपलगातेहुए कहा है कि कि विधायक अनंत सिंह पर क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) के तहत कार्रवाई और सरकार की मदद से मो. शहाबुद्दीन की जेल से रिहाई अपने आप मेंअनोखा है.जिसका जवाबआम जनतानीतीश सरकार से मांगरही है. मालूम होकि हाल ही में शहाबुद्दीनजेलसे रिहा हुए है. जिसके बाद से बिहार में सियासी पारा चढ़ने लगा है.

Next Article

Exit mobile version