बाढ़पीड़ितों ने पटना-गया मुख्य मार्ग को किया जाम

मसौढ़ी : बाढ़ की विभीषिका से पूरी तरह पीड़ित धनरूआ के देवकली गांव के लोगों का सब्र का बांध बुधवार को उस वक्त टूट गया जब सीओ के आश्वासन के बाद भी उन्हें कोई राहत नहीं पहुंचायी गयी .ऐसे में पीड़ित ग्रामीणों ने आजिज होकर देवकली गांव के पास पटना – गया मुख्य मार्ग को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2016 6:45 AM
मसौढ़ी : बाढ़ की विभीषिका से पूरी तरह पीड़ित धनरूआ के देवकली गांव के लोगों का सब्र का बांध बुधवार को उस वक्त टूट गया जब सीओ के आश्वासन के बाद भी उन्हें कोई राहत नहीं पहुंचायी गयी .ऐसे में पीड़ित ग्रामीणों ने आजिज होकर देवकली गांव के पास पटना – गया मुख्य मार्ग को चार घंटे तक जाम कर दिया़ सुबह नौ बजे से ही ग्रामीण सड़क पर उतर आये.
ग्रामीण बाल किशुन पासवान , रवींद्र पासवान , मैना देवी , रंधीर पासवान , सुधांशु पासवान , शंकर पासवान , शोभा देवी आदि का कहना था कि उनके गांव में बाढ़ से तकरीबन 400 लोग पीड़ित हैं . पूरा गांव बाढ़ के पानी से घिरा हुआ है. आने-जाने का कोई रास्ता नहीं बचा है. कई ग्रामीण खुले अासमान के नीचे भूखे सोने को विवश हैं.
मवेशियों के लिए चारा नहीं है. दो दिन पूर्व धनरूआ सीओ ने राहत शिविर लगाने की बात कही थी, लेकिन अब तक कुछ नहीं किया गया . इधर, बाद में जाम की सूचना पर मौके पर पहुंचे धनरूआ बीडीओ पंकज कुमार निगम व मुखिया सरोज देवी ने ग्रामीणों को किसी तरह समझा कर दोपहर एक बजे सड़क जाम खत्म कराया. इस बाबत सीओ ने बताया कि बाढ़पीड़ित लोगों की सूची तैयार हो चुकी है . सर्वे में देवकली के 69 लोगों को बाढ़पीड़ित बताया गया है. इन लोगों को जल्द ही छह हजार रुपये का चेक प्रदान किया जायेगा. फिलहाल गांव में नाव की व्यवस्था कर दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version