BJP MLA आशा का बेटा पिस्टल के साथ गिरफ्तार

पटना. दानापुर की भाजपा विधायक आशा सिन्हा का बेटा सच्चिदानंद सिन्हा को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया है. दुल्हिन बाजार पुलिस ने थाने के सामने बुधवार की देर रात वाहन चेकिंग के दौरान उसे पकड़ा. मौके पर उसकी कार भी जब्त कर ली गयी और उसके चालक विक्की को भी गिरफ्तार कर लिया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2016 7:18 AM
पटना. दानापुर की भाजपा विधायक आशा सिन्हा का बेटा सच्चिदानंद सिन्हा को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया है. दुल्हिन बाजार पुलिस ने थाने के सामने बुधवार की देर रात वाहन चेकिंग के दौरान उसे पकड़ा.
मौके पर उसकी कार भी जब्त कर ली गयी और उसके चालक विक्की को भी गिरफ्तार कर लिया गया. सभी जमीन कब्जा करने जा रहे थे. पूछताछ में पता चला कि थाने से आगे सच्चिदानंद के दोस्त मौजूद हैं, इस पर पुलिस ने छापेमारी की, लेकिन तब तक उन्हें भनक लग चुकी थी और वे सब फरार हो गये. दरअसल सच्चिदानंद ने घर पर बताया था कि वह अपने दोस्त सिंटू के साथ कहीं जा रहा है. इसके बाद वह टाटा बोल्ट कार से घर से निकला था. आगे चेकिंग लगायी गयी थी, जहां पर दुल्हिन बाजार पुलिस ने उसे पकड़ लिया. उसके पास से 7.65 एमएम की पिस्टल बरामद गयी है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. मालूम हो कि तीन माह पहले उसे पुलिस ने ललित भवन के पास ट्रिपल लोडिंग में पकड़ा था. इस पर विधायक अाशा सिन्हा खुद आकर उसे छुड़ा कर ले गयीं थीं.

Next Article

Exit mobile version