डूबने से दो महिलाओं सहित पांच मरे
दुल्हिनबाजार में महिला, मोकामा में युवती, गौरीचक में िकशोर, पालीगंज में िकशोर व बख्तियारपुर में युवक की डूबने से मौत हो गयी. पटना : दुल्हिनबाजार. प्रखंड के अलीपुर गांव से गुजरनेवाली 10 नंबर नहर में डूब कर एक महिला की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार दुल्हिनबाजार के अलीपुर गांव निवासी शनिचर साव की 35 […]
दुल्हिनबाजार में महिला, मोकामा में युवती, गौरीचक में िकशोर, पालीगंज में िकशोर व बख्तियारपुर में युवक की डूबने से मौत हो गयी.
पटना : दुल्हिनबाजार. प्रखंड के अलीपुर गांव से गुजरनेवाली 10 नंबर नहर में डूब कर एक महिला की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार दुल्हिनबाजार के अलीपुर गांव निवासी शनिचर साव की 35 वर्षीया पत्नी शारदा देवी बुधवार की संध्या नहर के किनारे शौच के लिए गयी थी. मोकामा. मरांची थाना क्षेत्र के ठाकुरबाड़ी गंगा घाट पर स्नान के दौरान युवती की डूबने से मौत हो गयी. मृत युवती की पहचान मरांची गांव स्थित प्रतापपुर टोला निवासी राजेश सिंह की पुत्री मोनी कुमारी (18) के तौर पर की गयी. मसौढ़ी. गौरीचक थाना अंतर्गत बारावां में बाढ़ के पानी में डूबने से कृष्णा चौधरी का 16 वर्षीय पुत्र शंभु की मौत हो गयी.
पालीगंज. पालीगंज थाना क्षेत्र के छितर बिगहा में गुरुवार की शाम आहर में नहाने के दौरान स्व कृष्ण मोहन सिंह के 14 वर्षीय पुत्र अकाश दीप की मौत हो गयी. बख्तियारपुर. लक्ष्मणपुर गांव के 20 वर्षीय युवक की मौत बाढ़ के पानी में डूबने से हो गयी.
जानकारी के अनुसार लालकेश्वर यादव का पुत्र दुखन यादव घर की ओर लौट रहा था. इस बीच चंदा गांव के समीप छिलका में फिसल कर वह गिर पड़ा, जिससे डूबने से उसकी मौत हो गयी.
शव को खोजने के लिए सूचना दिए जाने के बाद भी पुलिस प्रशासन के वहां नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों ने धोबा नदी के समीप एनएच 31 को कुछ देर के लिए जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची व जाम को हटवाया.