महिला की मौत पर परिजनों का हंगामा

महिला के पेट में दर्द होने के बाद परिजनों ने गुरुवार की सुूबह हारून नगर स्थित सिटी हॉस्पिटल में कराया था भरती. फुलवारीशरीफ : नगर के सिटी हॉस्पिटल, हारून नगर में इलाज के दौरान महिला की मौत के बाद परिजनों ने गुरुवार को हंगामा करते हुए जम कर पथराव किया. महिला की मौत के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2016 6:35 AM
महिला के पेट में दर्द होने के बाद परिजनों ने गुरुवार की सुूबह हारून नगर स्थित सिटी हॉस्पिटल में कराया था भरती.
फुलवारीशरीफ : नगर के सिटी हॉस्पिटल, हारून नगर में इलाज के दौरान महिला की मौत के बाद परिजनों ने गुरुवार को हंगामा करते हुए जम कर पथराव किया. महिला की मौत के लिए डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए गुस्साये परिजनों ने अस्पताल में जम कर तोड़फोड़ किया. अस्पताल के शीशे तोड़ डाले और फर्नीचर को भी नुकसान पहुंचाया गया. पथराव से अस्पताल में अफरा-तफरी मच गयी और अन्य भरती मरीजों में हड़कंप मच गया.
इसके बाद अस्पताल के सभी डॉक्टर भाग खड़े हुए. हंगामे की सूचना मिलते ही प्रभारी थानेदार अक्षय लाल दल -बल के साथ पहुंचे और परिजनों को समझा कर शांत कराया. जानकारी के अनुसार बिहटा के बहपुरा गांव निवासी मो नौशाद की पत्नी नौशीन परवीन (28 वर्ष ) पेट में दर्द होने के बाद परिजनों ने हारून नगर फुलवारीशरीफ के सिटी अस्पताल में गुरुवार की सुबह आठ बजे एडमिट कराया था.
परिजनों का कहना था कि अस्पताल में इलाज में घोर लापरवाही बरती गयी. बार-बार अस्पताल में चिकित्सा कर्मियों और डॉक्टरों से बात करने के बाद भी महिला की हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी. मृतका के भाई सलाउद्दीन ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन ने महिला को आइसीयू में एडमिट के बाद दो बार दस -हजार रुपये मांगे गये. रुपये देने के बावजूद किसी को नौशीन से मिलने नहीं दिया जा रहा था. इसके बाद भी सात हजार का दवा मंगवायी गयी.
इसके बाद भी महिला मरीज से किसी भी परिजन को मिलने नहीं दिया गया. परिजनों का सब्र का बांध टूट गया और एक महिला परिजन किसी तरह मरीज के पास जाकर देखी तो नौशीन का शरीर ठंडा पड़ा हुआ था. इसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हो-हंगामा करने लगे तो पांच हजार का रसीद काटने की बात कही जाने लगी. परिजनों ने कोई सुनवाई होता नहीं देख हंगामा करने लगे.
अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने बताया की महिला मरीज की हालत सुबह से ही बहुत ही नाजुक बनी हुई थी. महिला की चिंताजनक हालत के बारे में परिजनों को बता दिया गया था. डॉक्टरों ने महिला को बचाने का प्रयास किया था. थानेदार अक्षय लाल ने बताया की मृतका के परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप अस्पताल प्रबंधन और चिकित्सकों पर लगा रहे हैं.परिजनों के आवेदन पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

Next Article

Exit mobile version