पानी सड़ा, ब्लीचिंग का छिड़काव भी नहीं

पटना : पिछले 72 घंटों से राजधानी में बारिश नहीं हुई है, लेकिन नगर निगम के नूतन राजधानी और कंकड़बाग अंचल के दर्जनों मुहल्लों में जलजमाव की भयावह स्थिति बनी हुई है. मुहल्लों की सड़कों पर बारिश के पानी के साथ सीवरेज के पानी लगा हुआ है. उसकी बदबू दूर-दूर तक फैल रही है. मजबूरन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2016 6:37 AM
पटना : पिछले 72 घंटों से राजधानी में बारिश नहीं हुई है, लेकिन नगर निगम के नूतन राजधानी और कंकड़बाग अंचल के दर्जनों मुहल्लों में जलजमाव की भयावह स्थिति बनी हुई है. मुहल्लों की सड़कों पर बारिश के पानी के साथ सीवरेज के पानी लगा हुआ है. उसकी बदबू दूर-दूर तक फैल रही है. मजबूरन लोगों को सड़े पानी से होकर आना-जाना पड़ रहा है. इसमें सबसे ज्यादा पेरशानी स्कूली बच्चों व महिलाओं को हो रही है. यह स्थिति तब है, जब निगम प्रशासन दावा कर रहा है कि पानी निकासी को लेकर अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक दिन रात लगे हुए हैं.
सड़क से लेकर घरों में पानी
नूतन राजधानी अंचल के सरिस्ताबाद, जनता रोड, बंगाली टोला, मछली गली, दशरथा, चांदपुर बेला आदि इलाके हैं, जहां मुख्य सड़कों से लेकर लिंक सड़कों पर बारिश का पानी जमा है. पानी की निकासी की रफ्तार काफी धीमी है. इससे इन मुहल्लों में रहने वाले लोग घरों में कैद हैं. हालांकि, बच्चे को स्कूल जाना है, तो जूता-मोजा खोल कर गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है.
अब भी दो से तीन फुट पानी
कंकड़बाग अंचल क्षेत्र के रामलखन पथ, अशोक नगर के कुछ इलाके समेत चांगर, संजय गांधी नगर, विग्रहपुर, चिरैयाटांड़ खासमहल के निचले इलाके है, जहां सड़कों पर दो से तीन फुट पानी जमा है. इन इलाकों में पिछले पांच-छह दिनों से जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. इससे पानी अब सड़ने लगा है.
महामारी फैलने की आशंका
जिन इलाकों से पानी निकल गया है, वहां अब गंदगी से लोग परेशान हैं. इसके साथ ही राजेंद्र नगर, कदमकुआं, साहित्य सम्मेलन के पीछे, दलदली, नवल किशोर लेन, चांदपुर बेला, पुर्णेंदुपुर, जय प्रकाश नगर, अशोक नगर, चांदमारी रोड, पोस्टल पार्क, इंदिरा नगर आदि इलाकों में स्थित कूड़ा प्वाइंट से भी नियमित कचरे का उठाव नहीं हो रहा है. इतना ही नहीं, इन मुहल्लों में चूना-ब्लीचिंग का छिड़काव और फॉगिंग भी नहीं करायी जा रही है. इस स्थिति में लोगों में महामारी फैलने की आशंका बढ़ गयी है. इसके बावजूद निगम प्रशासन का ध्यान नहीं है.
घरों में पहुंच रहा गंदा पानी
राजधानी यानी नगर निगम क्षेत्र में सीवरेज-ड्रेनेज लाइन साथ
साथ जलापूर्ति पाइप भी बिछाया गया है. इससे जलापूर्ति पाइप लीकेज
होने पर सीवरेज के पानी जलापूर्ति
पाइप में जाना शुरू कर देता है. इस स्थिति में निगम क्षेत्र में रहने वाले लोगों के घरों में पहुंचने वाली सप्लाइ पानी गंदा और बदबू देने वाला होता है. इतना ही नहीं, जहां जलापूर्ति पाइप लीकेज है, वहां भी जलजमाव की समस्या है. इस स्थिति में पोस्टल पार्क, चिरैयाटांड, चांदमारी रोड, जय प्रकाश नगर, चांदपुर बेला, अशोक नगर, रामलखन पथ, हनुमान नगर, संजय गांधी नगर आदि इलाकों में गंदा पानी लोगों के घरों में पहुंच रहा है.

Next Article

Exit mobile version