संजीव शरण बने पीएनबी के नये कार्यकारी निदेशक
पटना : पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) बिहार-झारखंड के महाप्रबंधक संजीव शरण बैंक कार्यकारी निदेशक नियुक्त किये गये है. इस संबंध में केंद्र सरकार ने गुरुवार को अधिसूचना जारी की. मिली जानकारी के अनुसार श्री शरण शुक्रवार को नई दिल्ली में पद ग्रहण करेंगे. शरण ने विज्ञान में स्नातकोत्तर किया है और 1983 में प्रशिक्षु प्रबंधक […]
पटना : पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) बिहार-झारखंड के महाप्रबंधक संजीव शरण बैंक कार्यकारी निदेशक नियुक्त किये गये है. इस संबंध में केंद्र सरकार ने गुरुवार को अधिसूचना जारी की. मिली जानकारी के अनुसार श्री शरण शुक्रवार को नई दिल्ली में पद ग्रहण करेंगे.
शरण ने विज्ञान में स्नातकोत्तर किया है और 1983 में प्रशिक्षु प्रबंधक के तौर पर बैंक में प्रवेश किया. अपनी 33 साल की सेवा अवधि के दौरान विभिन्न पदों पर कार्यरत रहे. वर्ष 2011 में मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष के पद पर आसीन हुए. वर्ष 2013 में महाप्रबंधक के पद पर पदोन्नति प्राप्त किया. इस बात की जानकारी बैंक ने गुरुवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में दी.