बिहार : मनेर में सरेआम महिला के साथ बदसलूकी, तनाव

मनेर : बिहार में पटना से सटे मनेर थाना क्षेत्र के खासपुर, चकिया टोला गांव में गुरुवार की दोपहर चार की संख्या में रहे लोगों ने पुराने विवाद में बदले की भावना से पूजा कर रास्ते से जा रही चालीस वर्षीया महिला से बदसलूकी करते हुए सरेआम निर्वस्त्र कर दिया. इस घटना की सूचना मिलने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2016 6:46 AM
मनेर : बिहार में पटना से सटे मनेर थाना क्षेत्र के खासपुर, चकिया टोला गांव में गुरुवार की दोपहर चार की संख्या में रहे लोगों ने पुराने विवाद में बदले की भावना से पूजा कर रास्ते से जा रही चालीस वर्षीया महिला से बदसलूकी करते हुए सरेआम निर्वस्त्र कर दिया. इस घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची मनेर पुलिस सभी आरोपितों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है. वहीं इस घटना को लेकर गांव में तनाव का माहौल कायम है. जानकारी के अनुसार खासपुर, चकिया टोला गांव की रहने वाली महिला गुरुवार की दोपहर बगल के मुहल्ले से अकेली अंनत पूजा कर अपने घर लौट रही थी.
इसी बीच गांव के ही रवींद्र राय व रंजीत राय समेत चार की संख्या में रहे लोगों ने मौके का फायदा उठाते हुए पुराने विवाद में बदले की भावना से महिला को सरेआम कपड़ा फाड़ कर निर्वस्त्र कर दिया. महिला अपनी अस्मत बचाने के लिए उन दरिंदों के सामने गिड़गिड़ाते रही, लेकिन बदमाशों ने उक्त महिला की एक ना सुनी और कानून को ताक पर रखकर इस तरह के शर्मसार घटना को अंजाम दिया. साथ ही आसपास में रहे लोग महिला की मदद ना करने की धमकी देते हुए निकल गये. वहीं आसपास में रहे लोगों ने महिला के शरीर को कपड़ा देकर ढंका.
घटना की सूचना मिलने पर पहुंची मनेर पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि पुराने विवाद को लेकर इन लोगों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष मो एकरामुल हक ने बताया कि महिला के साथ घटना हुई है. सभी आरोपित घटना के बाद घर छोड़कर फरार है. पुलिस विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version