साजिश के तहत बाहर आये शहाबुद्दीन : सुशील मोदी

गिरफ्तारी को प्रदेश भर में एनडीए का धरना महाधरना को संबोधित करते पूर्व उपमुख्यमंत्री पटना : राजद के बाहुबली पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की गिरफ्तारी की मांग के लिए एनडीए के घटक दलों ने पूरे राज्य में धरना दिया. वहीं, बेगूसराय में आयोजित धरना को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2016 6:48 AM

गिरफ्तारी को प्रदेश भर में एनडीए का धरना

महाधरना को संबोधित करते पूर्व उपमुख्यमंत्री
पटना : राजद के बाहुबली पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की गिरफ्तारी की मांग के लिए एनडीए के घटक दलों ने पूरे राज्य में धरना दिया. वहीं, बेगूसराय में आयोजित धरना को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने कहा कि चंदा बाबू के तीनों बेटों के हत्यारे को नीतीश कुमार ने जमानत दिला दी, जिसके खौफ से कोई गवाही देने को भी तैयार नहीं है. उस पर कोर्ट के आदेश के बावजूद भी ट्रायल होने नहीं दिया. वहीं, अन्य जिलों में आयोजित धरना में भाजपा, रालोसपा, लोजपा और हम के नेताओं ने भाग लिया. वहीं, भाजपा के वरिष्ठ नेता नंद किशोर यादव ने आरा, मंगल पांडेय ने छपरा, जहानाबाद में डाॅ प्रेम कुमार और मुजफ्फरपुर में विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने धरना को संबोधित किया़
आज एनडीए देगा महाधरना : पूरे प्रदेश में धरना के बाद एनडीए शुक्रवार को सीवान में महाधरना देगा. इसमें प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष मंगल पांडेय, विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार के अलावा रालोसपा, लाेजपा व हम के नेता हिस्सा लेंगे़ जानकारी के अनुसार, शहाबुद्दीन के जेल से रिहा होने के बाद राज्य सरकार के विरोध में एनडीए के नेता एकजुट होंगे और पूर्व सांसद की गिरफ्तारी की मांग करेंगे.

Next Article

Exit mobile version