मरीज निजी लैब से खरीद रहे प्लेटलेट्स
पीएमसीएच. डेंगू मरीजों की हालत खराब ब्लड कंपोनेंट सेपरेटर मशीन खराब होने के चलते हो रही परेशानी पटना : डेंगू से ग्रस्त या फिर वायरल बुखार से प्लेटलेट्स गिरने वाले मरीजों के लिए पीएमसीएच में मौसम की शुरुआत में ही पूरे इंतजाम नहीं हैं, तो आगे के बारे में सोचना ही बेमानी है. पीएमसीएच में […]
पीएमसीएच. डेंगू मरीजों की हालत खराब
ब्लड कंपोनेंट सेपरेटर मशीन खराब होने के चलते हो रही परेशानी
पटना : डेंगू से ग्रस्त या फिर वायरल बुखार से प्लेटलेट्स गिरने वाले मरीजों के लिए पीएमसीएच में मौसम की शुरुआत में ही पूरे इंतजाम नहीं हैं, तो आगे के बारे में सोचना ही बेमानी है. पीएमसीएच में ब्लड कंपोनेंट सेपरेटर मशीन खराब हो गयी है. ऐसे में मरीजों को बाहर के प्राइवेट लैब से प्लेटलेट्स खरीदना पड़ रहा है. डेंगू के सीजन में मशीन खराब होने के चलते मरीजों पर की आर्थिक बोझ भी बढ़ गया है.
इधर, मशीन को दुरुस्त कराने के लिए पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद और प्रिंसिपल डॉ एसएन सिन्हा के नेतृत्व में एक बैठक बुलायी गयी. इसमें विभाग के एचओडी और ब्लड कंपोनेंट के इंचार्ज सहित कई डॉक्टर शामिल हुए. बैठक में मशीन को एक सप्ताह के अंदर दुरुस्त कराने और प्लेटलेट्स का इंतजाम करने की बात कही गयी.
डॉक्टरों ने बताया कि मरीजों या उनके परिजनों को प्लेटलेट्स के लिए अस्पताल के आसपास स्थित प्राइवेट लैबों पर दौड़ना पड़ता है, जिसका कारण मेडिकल कॉलेज में ब्लड कंपोनेंट सेपरेटर की मशीनें जर्जर हालत में हैं. पीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ एसएन सिन्हा ने बताया कि डेंगू के लक्षण पाये जाने वाले मरीजों को बाहर से प्लेटलेट्स नहीं खरीदना पड़े, इसके लिए यह बैठक बुलायी गयी है.