देवरिया में हुईं जदयू की दर्जन भर सभाएं

पटना : यूपी के देवरिया में 18 सितंबर को होने वाली मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सभा की तैयारी के लिए जदयू के नेताओं ने गुरुवार को जिले के दर्जन भर जगहों पर कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. पार्टी के सांसद आरसीपी सिंह, यूपी जदयू के अध्यक्ष सुरेश निरंजन भैया, बिहार नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2016 6:50 AM
पटना : यूपी के देवरिया में 18 सितंबर को होने वाली मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सभा की तैयारी के लिए जदयू के नेताओं ने गुरुवार को जिले के दर्जन भर जगहों पर कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. पार्टी के सांसद आरसीपी सिंह, यूपी जदयू के अध्यक्ष सुरेश निरंजन भैया, बिहार नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव छोटू सिंह की मौजूदगी में महाराजगंज जिले के घुघली, सोचा हरपुर, पकड़ी, सबयाबानी, ढाला कचहरी बाजार और इंद्रपुर समेत कई इलाकों में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सांसद सिंह ने कहा कि गुड गवर्नेंस और शराबबंदी के मामले में बिहार रोल मॉडल बन गया है.
उन्होंने नीतीश कुमार की सभा में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की. गुरुवार की सभा में निचलौल इलाके में अग्रवाल और सवर्ण समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया. सभा में आयी महिलाओं ने कहा कि नीतीश कुमार से वह आग्रह करेंगी कि यहां भी शराबबंदी को लागू करवायें. सभा को आनंद श्रीवास्तव, शैलेश पटेल, सारिका पटेल, अंजनी सिंह, पप्पु सिंह और राजीव रंजन आदि नेताओं ने भी संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version