Advertisement
कानून कभी फेल नहीं होता अपराधियों को सख्त सजा : सीएम नीतीश
सीएम बोले. जो विचार समाज को बांटता है, उसे नहीं फैलने देना है पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को दो टूक कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और उन्हें सख्त सजा दी जायेगी. उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून को तोड़नेवालों पर शिकंजा कसने के लिए कानून की कमियाें को दूर […]
सीएम बोले. जो विचार समाज को बांटता है, उसे नहीं फैलने देना है
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को दो टूक कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और उन्हें सख्त सजा दी जायेगी. उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून को तोड़नेवालों पर शिकंजा कसने के लिए कानून की कमियाें को दूर िकया गया है और उसे गांधी जयंती के दिन दो अक्तूबर से लागू किया जायेगा.
वह गांधी मैदान स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास से युवा जदयू की ‘चंपारण पदयात्रा’ के जत्थे को रवाना करने के मौके पर समारोह को संबोधित कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखा कर जत्थे को रवाना किया. यह जत्था 26 सितंबर को पश्चिम चंपारण के भितिहरवा पहुंचेगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि गोपालगंज की घटना के बाद लोग कहने लगे थे कि शराबबंदी फेल हो गयी. अपराध की एक-दो घटनाओं से क्या कानून फेल हो जाता है? कानून कभी फेल नहीं होता है. कानून के प्रावधानों के अनुसार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है. आपराधिक मनोवृत्ति के लोग काम करते हैं. सरकार उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी और कानून के अनुसार उन्हें सख्त दंड दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि शराबबंदी को लेकर पहले लोगों ने मेरा मजाक बनाया, अब विरोध कर रहे हैं, लेकिन बाद में सब लोग साथ चल देंगे. यही होनेवाला है.
उन्होंने कहा कि कानून की अपनी सीमा है. जनसहयोग और जनचेतना से ही यह लागू हो सकता है. युवा जदयू की चंपारण पदयात्रा जनचेतना पैदा करने में सहायक होगी. लोगों के बीच जो जागृति आयी है, उससे अब गिन-चुने लोग ही इसके विरोधी रह गये हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि आपराधिक मामलों के कानून बने हैं, लेकिन आपराधिक प्रवृत्ति के लोग भी होते हैं. फांसी, उम्रकैद जैसी भी सजा के प्रावधान हैं, पर अपराध होते हैं. इसी तरह शराबबंदी के कानून का कोई उल्लंघन करेगा तो उस पर भी कार्रवाई की जायेगी. यह फैसला सामान्य नहीं है.
हर पहलू पर सोच कर यह फैसला लिया गया है, लेकिन जो विरोधी हैं, वे इसी में खोट निकालते हैं. कहते हैं शराबबंदी कराते-कराते मुझे ही नशा आ गया है. यह कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि सामाजिक परिवर्तन की बुनियाद है. अब जब घर-परिवार सुधर जायेंगे, तो नयी पीढ़ी तैयार होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि दो अक्तूबर से स्टूडेंड क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता भत्ता, कौशल विकास और वेंचर फंड की शुरुआत हो रही है.
जो विचार समाज को बांटता है, उसके खतरे लोगों को बताएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा जदयू नशामुक्त समाज और संघमुक्त भारत के लिए यह पैदल मार्च गांधी के सत्याग्रह के 100वें साल पर आयोजित कर रहा है. ये बधाई के पात्र हैं. जो विचार समाज को बांटता है, मतभेद पैदा करता है, असहिष्णुता फैसला है, उस विचार को फैलने नहीं देना है.
लोगों के बीच जाकर इन विचारों से होनेवाले खतरे और बापू के विचारों से लोगों व नयी पीढ़ी की अवगत कराना है. हम सिर्फ विकास की बात नहीं करते. न्याय के साथ विकास होनी चाहिए. इसमें समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों का विकास हो, यही महात्मा गांधी ने भी सिखाया है. जो भी निर्णय लेना है, उसमें यह देखना है कि उससे समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचता है या नहीं. वह मुख्यधारा से जुड़े. समाज में समरसता, सद्भाव का वातावरण, कानून का राज स्थापित रहे.
सत्याग्रह के लिए मानसिक रूप से रहे तैयार : वशिष्ठ
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि युवा जदयू की चंपारण पदयात्रा सत्याग्रह के प्रतीक भितिहरवा में खत्म होगी. जदयू ने वृक्षारोपण, हस्ताक्षर अभियान जैसे लोगों को जोड़ने वाले कार्यक्रम किये हैं, उसी कड़ी में युवा जदयू आगे बढ़ रहा है. सत्याग्रह का भी रुख अख्तियार करना पड़ेगा. इसके लिए सभी को मानसिक रूप से तैयार रहना होगा. इस मौके पर विधि मंत्री केएन वर्मा, समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा, नगर विकास मंत्री महेश्वर हजारी, विधायक श्याम रजक, रंजू गीता, विधान पार्षद सह मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह, प्रवक्ता नीरज कुमार, अजय आलोक, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह व अन्य मौजूद थे.
सदन में शराबबंदी का समर्थन, बाहर विरोध, यही विपक्ष का असली चरित्र
मुख्यमंत्री ने शराबबंदी को लेकर विपक्ष पर एक बार फिर हमला बोला. कहा, बिहार विधानमंडल में शराबबंदी पर विपक्ष ने पुरजोर समर्थन दिया, लेकिन सदन के बाहर वे इसका विरोध कर रहे हैं. यही उनलोगों का असली चेहरा और चरित्र है. वे इसकी आलोचना अकारण ही कर रहे हैं. असल में लोगों को भ्रमित करने के लिए ऐसा किया जा रहा है. शराबबंदी के असर की असली तसवीर देखनी है, तो गांवों में जाएं, सब कुछ साफ हो जायेगा.
युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुशवाहा के नेतृत्व में निकला जत्था
युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुशवाहा के नेतृत्व में युवा जदयू का जत्था ‘चंपारण पदयात्रा’ के लिए निकला. जत्था में प्रदेश उपाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह सेतु, विशन सिंह बिट्टू, इं राघव धर्मेंद्र सिंह, प्रभात रंजन, जितेंद्र सिंह, आशुतोष कुमार, मुकेश कुमार सिंह, जितेंद्र सांईं, संजीव झा, अंजनी सिंह, विक्रम साह समेत अन्य युवा नेता हैं. सभी ने सिर पर नशामुक्त समाज व संघमुक्त भारत छपी गांधी टोपी पहन कर और तिरंगा थामे भितिहरवा के लिए मार्च शुरू किया.
आज ग्वालियर में नीतीश देंगे व्याख्यान
पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को ग्वालियर में आइटीएम विवि में ‘इंडिया माय ड्रीम’ विषय पर इंजीनियरिंग और प्रबंधन के छात्रों के बीच दो घंटे का व्याख्यान देंगे. आइटीएम विवि के कुलपति के अनुरोध पर नीतीश कुमार वहां छात्रों के बीच अपनी बात रखेंगे.
व्याख्यान के बाद मुख्यमंत्री ग्वालियर से सीधे इंदौर के बड़वानी जायेंगे, जहां वह मेधा पाटकर के नर्मदा बचाओ आंदोलन में हिस्सा लेंगे. यहीं पर पूर्व विधायक डाॅ सुनीलम के नेतृत्व में मध्य प्रदेश के 30 जिलों में शुरू हो रहे मद्य निषेध यात्रा को हरी झंडी भी दिखायेंगे. डाॅ सुनीलम की यह यात्रा 27 सितंबर को कटनी में समाप्त होगी. 18 सिंतबर को नीतीश कुमार यूपी के देवरिया में राजनीतिक सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement