मामूली िववाद में फतुहा के जनार्दनपुर गांव में एक युवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. इस घटना के िवरोध में ग्रामीण सड़क पर उतर आये और फतुहा-दनियावां मार्ग को जाम कर िदया.
फतुहा : थाना क्षेत्र के जनार्दनपुर गांव में गली में पानी गिराने के विवाद को लेकर दो पक्षों में जम कर मारपीट व गोलीबारी हुई जिसमें एक युवक की मौत हो गयी. पुलिस ने आरोपित के घर से चोरी की बंदूक बरामद की है.
इस घटना के िवरोध में आक्रोशित लोगों ने फतुहा-दनियावां मार्ग को कोलहर गांव के पास एक घंटा तक जाम कर िदया. जाम की सूचना पाकर पहुंचे थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया. जानकारी के अनुसार जनार्दनपुर निवासी पुलिस सिंह एवं शैलेंद्र सिंह के बीच गली में पानी गिराने को लेकर विवाद चल रहा था.
शुक्रवार को दोनों पक्षों में जम कर मारपीट और गोलीबारी हुई, जिसमें शैलेंद्र सिंह की ओर से चलायी गयी गोली पुनित सिंह के पुत्र जितेंद्र कुमार (22) के सिर में लग गयी. आनन–फानन में उसे फतुहा पीएचसी में भरती कराया गया जहां से चिंताजनक स्थिति में पीएमसीएच भेज दिया गया. पीएमसीएच में इलाज के दौरान जितेंद्र की मौत हो गयी. सूचना मिलते ही पुिलस ने शैलेंद्र सिंह के घर में छापेमारी की, तो आरोपित फरार मिला. पुलिस ने शैलेंद्र सिंह के घर से चोरी की बंदूक बरामद की है.