जमीन दिलाने के नाम पर महिला डेंटिस्ट का 50 लाख का किया गबन
पटना : कंकड़बाग पुलिस ने महिला डेंटिस्ट अपूर्वा सिन्हा (आरएमएस कॉलोनी) से जमीन दिलाने के नाम पर 50 लाख गबन करने के आरोपित दवा कारोबारी संजय कुमार गुप्ता को नोएडा से पकड़ लिया. उसे शुक्रवार को पटना लाया गया. बताया जाता है कि काफी मशक्कत के बाद संजय कुमार गुप्ता को पकड़ने में पुलिस को […]
पटना : कंकड़बाग पुलिस ने महिला डेंटिस्ट अपूर्वा सिन्हा (आरएमएस कॉलोनी) से जमीन दिलाने के नाम पर 50 लाख गबन करने के आरोपित दवा कारोबारी संजय कुमार गुप्ता को नोएडा से पकड़ लिया. उसे शुक्रवार को पटना लाया गया. बताया जाता है कि काफी मशक्कत के बाद संजय कुमार गुप्ता को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली. इसने जो भी पते की जानकारी अपूर्वा सिन्हा को दी थी, वहां से पैसा लेने के बाद पहले ही निकल चुका था.
लेकिन, सदर एएसपी प्रमोद मंडल के निर्देश पर कंकड़बाग थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह व एसआइ संतोष कुमार की टीम ने उसे नोएडा में खोज निकाला और गिरफ्तार कर ली. इस पर 17 मई को ही कंकड़बाग थाने में जालसाजी का मामला दर्ज किया गया था. इसके खिलाफ वारंट भी कोर्ट से निर्गत हो गया था. 2014 में ही संजय ने अगमकुआं थाने के न्यू बाइपास इलाके में एक जमीन को दिखाया और उसे अपूर्वा को देने का वायदा किया. इसके बाद उसने एग्रीमेंट व अन्य राशि के रूप में 2015 तक 50 लाख रुपये ले लिये.
लेकिन, उक्त जमीन दूसरे को बेच दी और पैसे भी नहीं लौटाये. दवा कारोबारी होने के कारण अपूर्वा सिन्हा ने संजय पर विश्वास कर लिया और पैसे देती गयी.
लेकिन, जब पैसा नहीं मिला, तो उन्होंने कंकड़बाग थाने में मामला दर्ज करा दिया. पुलिस ने उसके दिये पते पर बोरिंग रोड व अगमकुआं पर पहुंची, तो पता चला कि वह यहां काफी पहले ही मकान खाली कर जा चुके है. इसके बाद काफी पता करने पर जानकारी मिली कि वह नोएडा में है. इसके बाद पुलिस की टीम वहां पहुंची और पकड़ कर पटना ले आयी.