तीन विषयों में पीजी कोर्स की मिलेगी मान्यता

एमसीआइ की चार सदस्यीय टीम ने आइजीआइएमएस का किया निरीक्षण तीन विषयों में पीजी की पढ़ाई और एक विषय में सीट बढ़ाने के लिए दिया गया था आवेदन पटना : आइजीआइएमएस से मेडिकल में पोस्ट ग्रेजुएट करने वाले छात्रों के लिए राहत भरी खबर हो सकती है. अगर मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम संतुष्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2016 6:13 AM
एमसीआइ की चार सदस्यीय टीम ने आइजीआइएमएस का किया निरीक्षण
तीन विषयों में पीजी की पढ़ाई और एक विषय में सीट बढ़ाने के लिए दिया गया था आवेदन
पटना : आइजीआइएमएस से मेडिकल में पोस्ट ग्रेजुएट करने वाले छात्रों के लिए राहत भरी खबर हो सकती है. अगर मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम संतुष्ट हो गयी, तो अगले साल से फिजियोलॉजी, कम्युनिटी मेडिसिन और पैथोलॉजी विषयों में पीजी की पढ़ाई के लिए मान्यता मिल सकती है. शुक्रवार को एमसीआइ की चार सदस्यीय टीम ने आइजीआइएमएस का निरीक्षण किया. कर्नाटक, हैदराबाद, महाराष्ट्र और असम से आयी टीम के चार डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज व अस्पताल का निरीक्षण किया.
दरअसल कॉलेज प्रशासन ने बायोकेमेस्ट्री विषय में सीट बढ़ाने और फिजियोलॉजी, कम्युनिटी मेडिसिन और पैथोलॉजी में पीजी कोर्स की पढ़ाई के लिए आवेदन किया था. इसके बाद एमसीआइ ने अस्पताल की व्यवस्थाओं काे देखा और मिलने वाली सुविधाओं का फॉर्म में भर कर ले गये. कॉलेज के डीन डॉ अमरेंद्र कुमार ने कहा कि एमसीआइ की टीम निरीक्षण से संतुष्ट दिखी. उम्मीद है कि पढ़ाई के लिए मान्यता मिल जायेगी.
जांच में क्या खास
एमसीआइ की टीम ने सभी फैकल्टीज के दस्तावेज की जांच की और ओरिजनल दस्तावेज देखा. उन्होंने दो घंटे तक निरीक्षण किया.
इसके बाद टीम विभाग की व्यवस्था देखने के लिए वार्ड में गयी.
कम्युनिटी मेडिसिन डिपार्टमेंट के सभी वार्डों का निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद डॉक्टरों से अलग-अलग विषयों में काफी देर तक चर्चा की. इसके बाद क्लास रूम जाकर वहां के बैठने की व्यवस्था देखी. टीम ने पैथोलॉजी लैब देखा, कुछ खामियां उन्हें लैब में नजर आयी, जिसे उन्होंने नोट किया.

Next Article

Exit mobile version