profilePicture

नहीं रुक रहा डेंगू का डंक, 11 और मरीज मिले

पटना : राजधानी समेत बिहार में डेंगू का कहर जारी रहा है. शुक्रवार को शहर में डेंगू के 11 मरीज मिले. वहीं, प्रदेश में यह आंकड़ा 150 के पार पहुंच गया है. शुक्रवार को पीएमसीएच में छह नये डेंगू के मरीजों के भरती होने की पुष्टि हुई है. इसमें पटना, नालंदा, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर और जमुई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2016 6:15 AM
पटना : राजधानी समेत बिहार में डेंगू का कहर जारी रहा है. शुक्रवार को शहर में डेंगू के 11 मरीज मिले. वहीं, प्रदेश में यह आंकड़ा 150 के पार पहुंच गया है. शुक्रवार को पीएमसीएच में छह नये डेंगू के मरीजों के भरती होने की पुष्टि हुई है. इसमें पटना, नालंदा, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर और जमुई के रहने वाले मरीज हैं. वहीं पीएमसीएच में पांच डेंगू के भरती मरीजों का इलाज चल रहा है. वहीं दूसरी ओर पीएमसीएच में शुक्रवार को भी प्लेटलेट्स के लिए मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. ब्लड सेपेरेटर खराब होने से यह समस्या हो रही है. इसके अलावा दो चिकेनगुनिया के मरीज मिले हैं. इधर अगमकुआं स्थित राजेंद्र स्मारक चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान में शुक्रवार को जांच के लिए सात सैंपल आये थे, जिनमें डेंगू के एक व चिकेनगुनिया के एक मरीज की पुष्टि हुई है. संस्थान के निदेशक डॉ प्रदीप दास ने बताया कि डेंगू मरीज बहादुरपुर व चिकेनगुनिया के कुम्हरार मरीज की जांच रिपोर्ट में पुष्टि हुई है.
स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू को लेकर अलर्ट जारी किया है. डॉक्टर भी लोगों को जागरूक होने की सलाह दे रहे हैं. बारिश में मलेरिया, फाइलेरिया और डेंगू का प्रकोप बढ़ गया है. रकारी अस्पतालों में ज्यादातर मलेरिया के मरीज आ रहे हैं. आइएमए के उपाध्यक्ष डॉ सुनील सिंह ने बचने के उपाय बताये.
एनएमसीएच में दस बेड सुरक्षित
पटना सिटी. नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डेंगू की चपेट में आये चार व चिकेनगुनिया के एक मरीज का इलाज मेडिसिन विभाग में चल रहा है. मरीजों के लिए दस बेडों की व्यवस्था की गयी हैं. विभागाध्यक्ष डॉ उमा शंकर प्रसाद ने बताया कि वार्ड डी में पांच बेड पुरुषों के लिए व वार्ड इ में पांच बेड महिला मरीज के लिए सुरक्षित है. मरीजों की संख्या बढ़ने की स्थिति में और बेडों की व्यवस्था की जायेगी.
अस्पताल में डेंगू से पीड़ित चार मरीजों में खुशुरुपर के 22 वर्ष का युवक, बजरंगपुरी के 30 वर्ष का युवक व वैशाली का 35 वर्ष का युवक और पटना की एक 35 वर्षीय महिला शामिल हैं. वहीं, चिकेनगुनिया के एक मरीज कुम्हरार का 20 वर्षीय युवक है.
चिकित्सकों ने बताया कि आरएमआरआई में चिकेनगुनिया मरीज की जांच रिपोर्ट में बीमारी की पुष्टि हुई है, वो 14 सितंबर से भरती है. अस्पताल अधीक्षक डॉ आनंद प्रसाद सिंह का कहना है कि मरीज की जांच के लिए विभाग में किट उपलब्ध है. मरीजों की संख्या बढ़ने की स्थिति में बीस बेडों की व्यवस्था और हो सकती है. मरीजों को दवा, मच्छरदानी, जांच कीट व मच्छर मारने की मशीन की व्यवस्था की गयी है.
8 से 11 बजे तक रेडक्राॅस में मिलेगा प्लेटलेट्स
पटना. डेंगू के कहर से पीड़ित मरीजों के लिए राहत भरी खबर है. अगर पीएमसीएच या फिर किसी भी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं और उनको प्लेटलेट्स नहीं मिल रहा तो वह रेडक्राॅस में ले सकते हैं. यह पूरी व्यवस्था नि:शुल्क रहेगी. रेडक्राॅस सोसाइटी के अध्यक्ष बीबी सिन्हा ने कहा कि सुबह आठ से 11 बजे तक मरीज प्लेट्लेट्स ले सकेंगे. हर तीन घंटे के अंतराल में प्लेटलेट्स दिया जायेगा. हालांकि इसके लिए किसी डोनर का होना जरूरी है.

Next Article

Exit mobile version