जू में एक अक्तूबर से मॉर्निंग वाक को इंट्री पास जरूरी
पटना : अब संजय गांधी जैविक उद्यान में सुबह सैर के लिए अब जेब ढीली करनी पड़ेगी. जू में प्रवेश करने से लेकर गाड़ियों की पार्किंग तक के लिए पैसे खर्च करने पड़ेंगे. एक अक्तूबर से मॉर्निंग वाक के लिए पास जरूरी होगा. मासिक, तिमाही, छमाही व वार्षिक पास की व्यवस्था की गयी है. इसकी […]
पटना : अब संजय गांधी जैविक उद्यान में सुबह सैर के लिए अब जेब ढीली करनी पड़ेगी. जू में प्रवेश करने से लेकर गाड़ियों की पार्किंग तक के लिए पैसे खर्च करने पड़ेंगे. एक अक्तूबर से मॉर्निंग वाक के लिए पास जरूरी होगा. मासिक, तिमाही, छमाही व वार्षिक पास की व्यवस्था की गयी है. इसकी अलग-अलग रेट तय की गयी है. लोग पास बना कर सुबह पांच से अाठ बजे तक सैर कर सकेंगे. वरिष्ठ नागरिकों को इसमें 50% की छूट मिलेगी.
मछली घर के लिए फिर से शुल्क: बच्चों को मछली घर दिखाने के लिए भी अभिभावकों को एक अक्तूबर से फिर से शुल्क देना होगा.
गत एक जनवरी से इसके लिए पैसे नहीं देने पड़ रहे थे. मछली घर की मरम्मत की जा रही थी. लेकिन, लोगों की भीड़ और मछली केस को सुरक्षित करने के उद्देश्य से अब उसमें भी व्यस्क के लिए 10 और बच्चों को पांच रुपये के टिकट लेने होंगे.