हत्यारे का गिरफ्तारी वारंट लेगी पुलिस

हत्या के आरोपित के साथ भाजपा नेताओं के फोटो वायरल होने पर राजद का हमला पटना : प्रेस फोटोग्राफर इंद्रजीत डे के बेटे आकाश डे की हत्या में शामिल इकबाल का गिरफ्तारी वारंट के लिए पुलिस कोर्ट से अनुरोध करेगी. पुलिस अब इकबाल के घर की कुर्की-जब्ती करने की प्रक्रिया की ओर बढ़ेगी. इस मामले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2016 6:42 AM
हत्या के आरोपित के साथ भाजपा नेताओं के फोटो वायरल होने पर राजद का हमला
पटना : प्रेस फोटोग्राफर इंद्रजीत डे के बेटे आकाश डे की हत्या में शामिल इकबाल का गिरफ्तारी वारंट के लिए पुलिस कोर्ट से अनुरोध करेगी. पुलिस अब इकबाल के घर की कुर्की-जब्ती करने की प्रक्रिया की ओर बढ़ेगी. इस मामले में पुलिस अपराधी बिलाल को पकड़ कर जेल भेज चुकी है.
दूसरी ओर आकाश डे की आत्मा की शांति को लेकर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के कार्यालय में शोकसभा का आयोजन किया गया.
इधर राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने हत्या के आरोपित के साथ केंद्रीय मंत्री रविशंकर और मुख्तार अब्बास नकबी के तसवीर वायरल होने पर इस्तीफे की मांग की है. उन्होंने कहा है कि पत्रकार पुत्र आकाश डे के हत्या के आरोपित इकबाल शेख का फोटो केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और पत्रकार राजदेव रंजन के हत्यारोपी कैफ का फोटो मुख्तार अब्बास नकवी के साथ शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. गगन ने कहा है कि पत्रकार पुत्र आकाश डे का हत्यारा इकबाल शेख भाजपा के अल्पसंख्यक मोरचा का नेता है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी व नंदकिशोर यादव का वह काफी करीबी है. सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन का हत्यारोपी कैफ का केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के साथ काफी करीबी रिश्ते की बात जगजाहिर हो चुकी है.
राजद नेता ने कहा है कि मात्र साथ फोटो के आधार पर स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव से इस्तीफे और शहाबुद्दीन का जमानत रद्द करने की मांग करनेवाले भाजपा नेताओं से यह अपेक्षा की है कि यदि उनमें थोडी भी नैतिकता है, तो वे इस्तीफा दें.
इधर अपराधियों के साथ केंद्रीय मंत्रियों के फोटो पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि क्या सुशील मोदी जी में इतना दम है कि अब उन्हीं तर्कों पर वो अपने केंद्रीय मंत्रियों का इस्तीफा मांगेंगे. हम तो बड़े मियां -छोटे मियां है़ लेकिन, अगर अब आपने उन्हीं तर्कों के आधार पर रविशंकर और नकवी जी का इस्तीफा नहीं मांगा, तो इसका मतलब आप सबसे बड़े अफवाह मियां है. मीसा और तेज प्रताप ने भी फोटो वायरल होने पर निंदा की है और उन्हें कटघरे में खड़ा किया है़ं
पटना. तेज प्रताप के साथ पत्रकार हत्या कांड के आरोपी कैफ के फोटो पर चल रही राजनीति पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद ने आक्रामक रूख अपना लिया है. उन्होंने भाजपा के दिग्गज नेताओं के भी अपराधियों के साथ फोटो को ट्वीटर पर पोस्ट किया है. पत्रकार पुत्र आकाश डे की हत्या के आरोपित इकबाल और पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के आरोपित कैफ के साथ भाजपा नेताअों के फोटो जारी करते हुए आठ ट्वीट किये है.
पहले ट्वीट में तेजस्वी ने कैफ के साथ केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को दो तसवीर, पत्रकार पुत्र के हत्या के आरोपित इकबाल को केंद्रीय मंत्री रविशंकर, नंद किशोर यादव, सुशील कुमार मोदी के साथ तसवीर पोस्ट किया है. इधर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय मयूख ने कहा है कि सुशील मोदी, रविशंकर प्रसाद, मुख्तार अब्बास नकवी और नंदकिशोर यादव को किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है.

Next Article

Exit mobile version