पादरी की हवेली में मिस्सा बलिदान पूजा

पटना सिटी : मदर टेरेसा को मिली संत की उपाधि से अभिभूत ईसाई समुदाय के लोगों ने रविवार को रोमन कैथोलिक चर्च पादरी की हवेली में धन्यवाद मिस्सा बलिदान पूजा की. महाधर्म प्रांत के महाधर्माध्यक्ष विलियम डिसूजा, चर्च के पल्ली पुरोहित फादर संतोष डिसूजा, सहायक फादर केबिन व फादर सुनील ने मिस्सा बलिदान पूजा की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2016 5:40 AM

पटना सिटी : मदर टेरेसा को मिली संत की उपाधि से अभिभूत ईसाई समुदाय के लोगों ने रविवार को रोमन कैथोलिक चर्च पादरी की हवेली में धन्यवाद मिस्सा बलिदान पूजा की.

महाधर्म प्रांत के महाधर्माध्यक्ष विलियम डिसूजा, चर्च के पल्ली पुरोहित फादर संतोष डिसूजा, सहायक फादर केबिन व फादर सुनील ने मिस्सा बलिदान पूजा की. इसके बाद आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने कहा कि जीवन पर्यंत इनसानियत व मानवता की सेवा में समर्पित रही संत मदर टेरेसा को लोगों ने संत की उपाधि दी है, वे तो पहले से ही दया, त्याग व प्रभु के प्रति समर्पित होकर संत बन चुकी थीं. महाधर्माध्यक्ष ने संत मदर टेरेसा के जीवन दर्शन को प्रासंगिक बताते हुए उनके यहां बिताये गये समय को याद किया

इसके बाद मिशनरी ऑफ चेरेटी के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की, जिसमें मिशनरी की इंचार्ज सिस्टर क्लिंटन व धर्म बहने भी शामिल हुईं. सांस्कृतिक कार्यक्रम में युवा संघ, क्रूस वीर दल व संत जोसेफ स्कूल के बच्चों के साथ अन्य ने प्रस्तुति दी. अतिथियों का स्वागत पल्ली परिषद के डॉ विक्टर अल्फोंस ने किया. कार्यक्रम में संत मदर टेरेसा के जीवन पर आधारित लघु चलचित्र भी दिखाया गया.

Next Article

Exit mobile version