हिमेश व सेफाली की प्रस्तुति पर झूमेंगे लोग
दशहरा महोत्सव. एक अक्तूबर से हाेगी शुरुआत, मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन पटना : अपनी प्रस्तुति से शमा बांधने वाले गायक, म्यूजिकल ग्रुप, फिल्म जगत के नये व पुराने कलाकार पटना आयेंगे. एक अक्तूबर से गांधी मैदान में दशहरा महोत्सव आयोजित किया जायेगा, जो 11 अक्तूबर तक चलेगा. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. इसमें राष्ट्रीय […]
दशहरा महोत्सव. एक अक्तूबर से हाेगी शुरुआत, मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन
पटना : अपनी प्रस्तुति से शमा बांधने वाले गायक, म्यूजिकल ग्रुप, फिल्म जगत के नये व पुराने कलाकार पटना आयेंगे. एक अक्तूबर से गांधी मैदान में दशहरा महोत्सव आयोजित किया जायेगा, जो 11 अक्तूबर तक चलेगा. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. इसमें राष्ट्रीय स्तर के हिमेश रेसमिया, अनूप जलोटा, सेफाली जरिवाला सहित कई गायक व अभिनेत्रियां शिरकत करेंगी. कार्यक्रम के लिए 60 फुट चौड़ा व 60 फुट लंबा मंच बनाया गया है.
पंडाल वाटर प्रूफ होगा. इसके लिए उद्योग भवन की अोर से एक लाख 40 हजार स्कवायर फुट एरिया का चयन किया गया है. इसमें गीत-संगीत के साथ बच्चों के लिए झूला व हर राज्यों के बेहतरीन खाने का स्टॉल होंगे. मंच के सामने से कम से कम 2000 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी. पांच एलइडी टीवी लगाये जायेंगे. गांधी मैदान की निगरानी के लिए 35 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, लेकिन इसकी संख्या और बढ़ेगी. कार्यक्रम का आयोजन आयुक्त कार्यालय पटना प्रमंडल के अंतर्गत श्रीकृष्ष्ण स्मारक विकास समिति व कला संस्कृति एवं युवा विभाग के तत्वावधान में होगा.
कुछ गाने, कुछ अफसाने कार्यक्रम का भी आयोजन : कुछ गाने, कुछ अफसाने कार्यक्रम का भी आयोजन होगा, जिसमें आशा पारिख, वहीदा रहमान, वैजयंती माला. माटी की खुशबू कार्यक्रम भी होगा. इसमें भरत शर्मा व्यास व शारदा सिन्हा की प्रस्तुति होगी.
दिन भर होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम : दशहरा महोत्सव में राष्ट्रीय स्तर के गायक, अभिनेत्री, कॉमेडियन, डांसर, म्यूजिकल ग्रुप अपनी प्रस्तुति देंगे. इस दौरान बिहार के मिट्टी से जुड़े गायकों को भी दिन में समय दिया जायेगा. बड़े गायकों के कार्यक्रम शाम से शुरू होंगे.
दशहरा मेला 21 सितंबर से : गांधी मैदान में 21 सितंबर से लगने वाला दशहरा मेला में बच्चों के लिए खाने-पीने व खेलने की व्यवस्था की गयी है. मेले में हर राज्य के फूड स्टॉल रहेंगे, जिसमें खाने में बिहार का लिट्टी-चोखा, सिलाव का खाजा, बेलगरामी, खुरमा जैसे कई सामग्रियों के लिए स्टॉल रहेंगे. बच्चों के लिए हर तरह के झूला रहेंगे और इसके लिए एक लाख 40 हजार स्क्वायर फुट का एरिया चयन किया गया है.
10 रुपये होगी इंट्री फी, पार्किंग मुफ्त : महोत्सव या मेले में आने के लिए 10 रुपये की इंट्री टिकट लेने होंगे और अंदर में खाने-पीने के लिए बने स्टॉल में जो जैसा खायेंगे उन्हें उसके मुताबिक पेमेंट करना होगा.
गांधी मैदान में आनेवाले लोगों के लिए पार्किंग मुफ्त रहेगी और इसकी व्यवस्था इवेंट मैनेजेंट की ओर से होगी. मेले में आने वालों के लिए कारगिल चौक, राम गुलाम चौक, उद्योग भवन व एसकेएम के सामने से प्रवेश द्वार होंगे.
रावण वध भी होगा : गांधी मैदान में होने वाले दशहरा मेला व महोत्सव के दौरान रावण वध देखने आये लोगों को परेशानी नहीं हो, इसको लेकर उद्योग भवन की तरफ से गांधी मैदान के अाधा भाग में मेला व महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. वहीं, रावण वध का आयोजन अपनी जगह पर ही होगा.
तिथि सितारें थीम
1 अक्तूबर अनूप जलोटा भजन संध्या
2 अक्तूबर अलताफ रजा कव्वाली
4 अक्तूबर अशरानी व राजीव हास्य
5 अक्तूबर सपना अवस्थी लोक गीत
6 अक्तूबर सेफाली जरिवाला नृत्य संध्या
7 अक्तूबर सोनल चौहान डांडिया
8 अक्तूबर महिमा चौधरी डांडिया
9 अक्तूबर हिमेश रेशमिया बॉलीवुड नाइट
सुरक्षा के होंगे विशेष इंतजाम
दशहरा मेला व दशहरा महोत्सव को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित करने की कोशिश है. राष्ट्रीय स्तर के गायक, अभिनेत्री व हास्य कलाकार आमंत्रित किये गये हैं. सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये हैं. बच्चों के लिए पूरी मस्ती व्यवस्था की गयी है.
आनंद किशोर, प्रमंडलीय आयुक्त, पटना