आज भी होगी बारिश

सूबे के ऊपर व बाॅर्डर पर बनी दो टर्फ लाइन साउथ वेस्ट व साउथ सेंटर में अब भी अलर्ट पटना : बिहार में मॉनसून कमजोर हो गया है, लेकिन अब भी राज्य के ऊपर और बॉर्डर पर दो टर्फ लाइन बनी हुई है. इससे सोमवार तक प्रदेश के साउथ-वेस्ट, साउथ-सेंटर व नाॅर्थ-इस्ट के कुछ इलाकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2016 5:50 AM
सूबे के ऊपर व बाॅर्डर पर बनी दो टर्फ लाइन
साउथ वेस्ट व साउथ सेंटर में अब भी अलर्ट
पटना : बिहार में मॉनसून कमजोर हो गया है, लेकिन अब भी राज्य के ऊपर और बॉर्डर पर दो टर्फ लाइन बनी हुई है. इससे सोमवार तक प्रदेश के साउथ-वेस्ट, साउथ-सेंटर व नाॅर्थ-इस्ट के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है.
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बिहार के ऊपर जो टर्फ लाइन बनी हुई है, वह वेस्ट की तरफ से चलने वाली हवा के साथ आयी है, जो ठंड के मौसम में आती है. लेकिन, यह टर्फ लाइन अभी ही बिहार तक पहुंच गयी है. वहीं दूसरी टर्फ लाइन बिहार-झारखंड के बाॅर्डर पर बनी हुई है, जो गंगटोक, ओडिशा, झारखंड व बिहार तक पहुंच गयी है. इन दोनों के कारण जगह-जगह पर लोग प्रेशर बन रहा है, जिससे कहीं हल्की, तो कहीं तेज बारिश हो रही है.
छह एमएम बारिश
रविवार की सुबह तेज धूप के बाद अचानक दोपहर 12 बजे से मौसम बदलने लगा और सबसे पहले दीघा के कुछ एक इलाकों में बारिश हुई. बारिश आधा घंटा ही हुई, पर उसकी गति काफी तेज थी. वहीं, दीघा के कुछ इलाके में दिन भर धूप भी खिली रही है. कुछ देर बाद हाइकोर्ट, स्टेशन रोड, बोरिंग रोड के कुछ एक जगहों पर भी बारिश हुई. पटना में छह एमएम बारिश हुई है.
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक सोमवार की रात तक इसी तरह का मौसम रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र की डिप्टी डायरेक्टर अर्पिता रस्तोगी ने बताया कि रविवार को टर्फ लाइन बनने के कारण बारिश हुई. सोमवार की रात तक मौसम ऐसा ही रहेगा. बिहार में कुछ जगहों पर भारी बारिश भी हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version