पंचायती राज, पीएचइडी व नगर विकास विभाग हर घर पहुंचायेंगे जल
पटना : मुख्यमंत्री निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल कार्यक्रम 27 को शुरू हो जायेगा. मुख्यमंत्री निश्चय योजना में सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण के बाद यह दूसरी योजना है जिसका उद्घाटन किया जा रहा है. एक साथ तीन विभागों द्वारा संयुक्त रूप से इस कार्यक्रम की शुरुआत की […]
पटना : मुख्यमंत्री निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल कार्यक्रम 27 को शुरू हो जायेगा. मुख्यमंत्री निश्चय योजना में सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण के बाद यह दूसरी योजना है जिसका उद्घाटन किया जा रहा है. एक साथ तीन विभागों द्वारा संयुक्त रूप से इस कार्यक्रम की शुरुआत की जायेगी. इसमें पंचायती राज विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग और लोक स्वास्थ्य एवं अभियंत्रण विभाग एक साथ योजना की शुरुआत करेंगे. कार्यक्रम का आयोजन अधिवेशन भवन में किया गया है जिसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा उद्घाटन किया जायेगा.
राज्य के हर नागरिकों को हर घर नल का जल पहुंचाने के निश्चय पर अमल शुरू हो गया है. पंचायती राज विभाग के सचिव अरविंद चौधरी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में पांच हजार 13 पंचायतों में हर घर नल का जल पहुंचाने की जिम्मेवारी पंचायती राज विभाग द्वारा किया जायेगा. इसकी योजना तैयार कर ली गयी है. पहले चरण में हर पंचायत के 20 फीसदी वार्डों में इस योजना को इस वित्तीय वर्ष में आरंभ किया जायेगा. उन्होंने बताया कि एक वार्ड में अनुमानित औसतन घरों की संख्या 155 आंकी गयी है. इसमें कुछ अंतर भी हो सकता है. इस अनुमान के अनुसार एक वार्ड में औसतन 967 लोग रहते हैं. हर वार्ड में प्रति व्यक्ति को हर दिन 70 लीटर पानी की आवश्यकता है.
इस आकलन के अनुसार हर वार्ड में 63 हजार लीटर प्रति दिन पानी की आवश्यकता होगी. पानी पहुंचाने के लिए बोरिंग और सबमर्सिबल पंप के माध्यम से पानी पहुंचाया जायेगा. उन्होंने बताया कि इसके अलावा प्रदूषित जल वाले 3378 पंचायतों में हर घर जल का नल पहुंचाने की जिम्मेवारी लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को दी गयी है. साथ ही नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा 140 नगर निकायों में जालापूर्ति करनी है.
नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री निश्चय योजना को अमली जामा पहनाने के लिए घर-घर का सर्वेक्षण करा लिया गया है. विभाग द्वारा 140 नगर निकायों में जलापूर्ति योजनाओं का चरणवार स्वीकृति प्रदान की जा रही है. अभी तक विभाग स्तर पर गठित कमेटी द्वारा 40 नगर निकायों द्वारा तैयार हर घर नल के जल की योजना की स्वीकृति प्रदान की गयी है.
योजना की खास बातें
पंचायती राज विभाग 5013 पंचायतों में करेगा जलापूर्ति
लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग 3378 पंचायतों में पहुंचायेगा जल
नगर विकास को 140 नगर निकायों में जल पहुंचाने की जिम्मेवारी
प्रति वार्ड में 63 हजार हर दिन होगी पानी की आवश्यकता