profilePicture

उचक्कों ने झोले में ब्लेड मार एक लाख उड़ाये

मसौढ़ी : सोमवार को स्थानीय जानकी मार्केट स्थित इलाहाबाद बैंक शाखा में एक लाख रुपये जमा कराने आये एक ग्राहक को चकमा देकर अज्ञात उचक्कों ने उसके झोले में ब्लेड मार पूरी रकम निकाल चंपत हो गये. पीड़ित ग्राहक मसौढ़ी के दौलतपुर गांव निवासी डोमन चौधरी ने बाद में इस संबंध में स्थानीय थाने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2016 7:04 AM
मसौढ़ी : सोमवार को स्थानीय जानकी मार्केट स्थित इलाहाबाद बैंक शाखा में एक लाख रुपये जमा कराने आये एक ग्राहक को चकमा देकर अज्ञात उचक्कों ने उसके झोले में ब्लेड मार पूरी रकम निकाल चंपत हो गये. पीड़ित ग्राहक मसौढ़ी के दौलतपुर गांव निवासी डोमन चौधरी ने बाद में इस संबंध में स्थानीय थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर डोमन चौधरी एक झोले में एक लाख रुपये लेकर जमा करने इलाहाबाद बैंक शाखा में पहुंचे . इस दौरान वे रुपयों से भरा झोला लेकर कैश काउंटर पर लाइन में लगे, तभी उसी लाइन में लगा उचक्का उन्हें चकमा देते हुए उनके झोले में ब्लेड मार उसमें रखे एक लाख रुपये निकाल वहां से चंपत हो गया. इसकी जानकारी डोमन चौधरी को उस वक्त हुई, जब वे काउंटर पर पहुंच अपने झोले से रुपये निकालने लगे. इधर घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाल रही है.

Next Article

Exit mobile version